comscore

Password डालने के लिए सिर्फ Secure Keyboard का करें इस्तेमाल, जानें कैसे

Secure Keyboard: अगर आपको अपने पासवर्ड लीक होने का डर लगा रहता है, तो हमेशा Secure Keyboard पर ही डालें अपना पासवर्ड। जानें तरीका।

Published By: Manisha | Published: Feb 16, 2025, 01:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Password Security: स्मार्टफोन जितना आपकी जिंदगी को आसान बनाने का काम करता है, उतना ही मुश्किल भी बनाता है। साइबर क्राइम व डिजिटल स्कैम के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सिर्फ थर्ड पार्टी ऐप ही नहीं बल्कि आपके हाथ में मौजूद स्मार्टफोन ब्रांड भी आपकी पर्सनल डिटेल्स चुरा सकते हैं। इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए फोन में ही कई सिक्योर फीचर मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। हालांकि, ज्यादातर लोगों को इन सेफ और सिक्योर फीचर्स की जानकारी नहीं होती, जिस वजह से वे अक्सर डेटा लीक व डिजिटल स्कैम का शिकार बन जाते हैं news और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps

किसी भी वेबसाइट या फिर ऐप में लॉग-इन करने के लिए आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है। आईडी और पासवर्ड सबसे ज्यादा संवेदनशील डेटा होते हैं, जिनका इस्तेमाल आपको काफी सावधानी से करना चाहिए। अगर आप नहीं चाहते कि आपकी आईडी व पासवर्ड किसी थर्ड पार्टी ऐप या फिर स्मार्टफोन ब्रांड को पता चले, तो आप Secure Keyboard का इस्तेमाल कर सकते हैं। news और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

How to use Secure Keyboard for password

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings को ओपन करें।

2. इसके बाद System and updates वाले ऑप्शन पर टैप करें।

3. यहां आपको Keyboard & Input Method पर क्लिक करना है।

4. इसके बाद आपको Secure Keyboard for password वाला ऑप्शन दिखेगा।

5. आपको Secure Keyboard for password वाले ऑप्शन का टॉगल ऑन कर देना है।

इस टॉगल को ऑन करने के बाद जब भी आप किसी भी ऐप पर लॉग-इन करेंगे, तो पासवर्ड डालते हुए आपके सामने एक सिक्योर कीबोर्ड ओपन हो जाएगा। इस कीबोर्ड में जैसे ही आप अपना पासवर्ड एंटर करेंगे, वैसे ही वो पूरी तरह से सिक्योर हो जाएगा। कीबोर्ड आपका पासवर्ड पढ़ नहीं पाएगा। आपके द्वारा डाला पासवर्ड सिर्फ उस ही ऐप पर ही जाएगा, जहां आप लॉग-इन करना चाह रहे हैं।