Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 30, 2024, 07:19 PM (IST)
Tips: स्मार्टफोन में विभिन्न ऐप्स के विज्ञापन आते रहते हैं। कई विज्ञापन काम के होते हैं, तो कई ऐप्स फालतू में आपका समय बर्बाद करते हैं। ये विज्ञापन अक्सर आपका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं, जिससे आपका ध्यान काम से भटक जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं इन विज्ञापन के बार-बार पॉप-अप आने से आपके फोन की बैटरी और डेटा भी तेजी से खत्म हो जाता है। अगर आप इन विज्ञापनों से परेशान हैं और इन्हें बंद करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज हम आपको फोन में आने वाले ऐप्स के विज्ञापनों को बंद करने का एक आसान-सा तरीका बताने जा रहे हैं। इस प्रोसेस की मदद से आप आसानी से सभी ऐप्स के फालतू विज्ञापनों को एक बार में हमेशा के लिए बंद कर सकेंगे। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
1. फोन में ऐप्स के विज्ञापन बंद करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की सहायता लेने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके विज्ञापनों को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings ओपन करनी होगी। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
2. इसके बाद सेटिंग्स में आपको स्क्रोल-डाउन करके Apps का ऑप्शन दिखाई देगा। और पढें: गलत ईमेल भेज दिया? ये बटन दबाते ही मैसेज आ जाएगा वापस, Gmail की ट्रिक का करें इस्तेमाल
3. Apps ऑप्शन पर टैप कर दें।
4. इसके बाद आपको ऐप्स में आपको Special Apps Access वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
5. इसके बाद आपको Display Over Others Apps ऑप्शन पर टैप करना है।
6. यहां आपके सामने कई सारे ऐप्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
7. इसके बाद आप अपने फोन में जिस ऐप के एड से परेशान है, उस पर क्लिक करके उसका टॉगल ऑफ कर दें। इसके बाद आपको उस ऐप का विज्ञापन फोन में नहीं दिखेगा।
8. टॉगल ऑन करने के लिए आपको उस ऐप के नाम पर टैप करना होगा।
9. इसके बाद टॉगल पर टैप करके आप इसे ऑफ करना कर सकते हैं।
इस प्रोसेसर की मदद से आप आसानी से एक बार में अपने फोन के ऐप्स हमेशा के लिए बंद कर सकेंगे। यह तरीका काफी आसान है।