Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 01, 2025, 08:58 AM (IST)
WhatsApp
आज के डिजिटल दौर में WhatsApp हमारी रोजमर्रा की बातचीत का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। अक्सर ऐसा होता है कि हमें किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज भेजना होता है जिसका नंबर हम फोन में सेव नहीं करना चाहते चाहे वह किसी काम से जुड़ी एक बार की बातचीत हो, किसी चीज की पूछताछ हो या फिर किसी सर्विस से जुड़ी जानकारी लेनी हो। ऐसे में नंबर सेव करना कई बार फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट को जरूरत से ज्यादा भर देता है। इसी समस्या को हल करने के लिए WhatsApp एक आसान समाधान देता है, बिना नंबर सेव किए चैट शुरू करने की सुविधा। यह फीचर मोबाइल और WhatsApp Web दोनों पर उपलब्ध है और इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
WhatsApp का Click to Chat फीचर ऐसे ही मौकों के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से आप सिर्फ एक लिंक के जरिए किसी भी नंबर पर चैट शुरू कर सकते हैं, बशर्ते वह नंबर WhatsApp पर एक्टिव हो। इसके लिए आपको एक साधारण लिंक तैयार करना होता है ‘https://wa.me/phone number’ फोन नंबर हमेशा इंटरनेशनल फॉर्मेट में होना चाहिए, यानी देश का कोड और बिना किसी ब्रैकेट, स्पेस या डैश के ‘https://wa.me/1XXXXXXXXXX’ जैसे ही आप इस लिंक पर टैप करते हैं, WhatsApp उस नंबर के साथ चैट विंडो खोल देता है। इतना ही नहीं आप चाहें तो लिंक में पहले से लिखा हुआ मैसेज भी जोड़ सकते हैं, जो चैट खुलते ही टेक्स्ट बॉक्स में दिखेगा। यह फीचर खासतौर पर बिजनेस पूछताछ, खरीदारी या किसी बाकी तरह के मैसेज के लिए बेहद यूजफुल है।
WhatsApp ने न सिर्फ लिंक वाला ऑप्शन दिया है, बल्कि व्यवसायों और क्रिएटर्स के लिए एक आधिकारिक ‘Chat on WhatsApp’ बटन भी उपलब्ध कराया है। यह बटन वेबसाइट, ऐप्स या लैंडिंग पेज पर लगाया जा सकता है। इसका डिजाइन WhatsApp की ब्रांड गाइडलाइन के अनुसार तय किया गया है, ताकि लोग इसे आसानी से पहचानें और भरोसा कर सकें। यह बटन अलग-अलग साइज ‘छोटा’, ‘मीडियम’ और ‘बड़ा’ और ‘हरे’ या ‘सफेद’ कलर में उपलब्ध है। वेबसाइट्स के लिए यह बटन एक शानदार तरीका है जिससे यूजर सीधे WhatsApp चैट पर पहुंच सकें, बिना किसी झंझट और बिना नंबर सेव किए।
इन सभी तरीकों का एक ही मकसद है यूजर को WhatsApp पर तेज, आसान और बिना झंझट चैट शुरू करवाना। अब किसी एक-बार बात करने वाले नंबर को फोन में सेव करने की जरूरत नहीं पड़ती। इससे आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट भी भरी-भरी नहीं होती और साफ-सुथरी रहती है। चाहे आप ग्राहक से बात कर रहे हों, कोई ऑनलाइन बिजनेस चलाते हों या किसी को बस थोड़ी-सी जानकारी भेजनी हो WhatsApp के ये फीचर सब कुछ बेहद आसान बना देते हैं। आज के डिजिटल जमाने में Click to Chat और Chat on WhatsApp जैसे ऑप्शन यूजर का समय बचाते हैं, स्टोरेज बचाते हैं और दिक्कतें भी कम करते हैं।