
Independence Day WhatsApp stickers: भारत इस 15 अगस्त अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान भारतीय नागरिक एक दूसरे से मिलकर, फोन कॉल करके व मैसेज करके स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। हालांकि, डिजिटल युग में अब व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए खास मौके पर बधाई देना आम हो गया है। इन दिनों व्हाट्सऐप यूजर्स के बीच व्हाट्सऐप स्टिकर्स का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। दिवाली हो… ईद हो.. या फिर होली… व्हाट्सऐप पर आपको हर खास मौके के लिए एक से बढ़कर एक स्टीकर्स मिल जाते हैं। हालांकि, गूगल सर्च करके किसी भी खास मौके के फोटो व कोट्स आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं, लेकिन किसी स्टिकर्स डाउनलोड करना थोड़ा मुश्किल होता है।
अगर आप भी इस 15 अगस्त अपने दोस्तों व परिवारवालों को स्टिकर्स के जरिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने की सोच रहे हैं, तो यहां जानें Independence Day WhatsApp stickers से आसानी से डाउनलोड करें ।
पहला स्टेप- सबसे पहले अपने अपने स्मार्टफोन में Whatsapp ओपन करें।
दूसरा स्टेप- अब आप जिस कॉन्टेक्ट को स्टिकर्स के जरिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने की सोच रहे हैं, उनकी चैट ओपन करें।
तीसरा स्टेप- अब स्टिकर्स पैक पर क्लिक करें।
चौथा स्टेप- अब बॉटम पर दिख रहे + आइकन पर क्लिक करें।
पांचवा स्टेप- यहां आपको ALL Stickers और My Stickers का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आपने पहले कभी स्वतंत्रता दिवस के स्टिकर्स डाउनलोड किए हैं, तो आपको माई स्टिकर्स सेक्शन में वो डाउलोड स्टिकर्स दिखाई देंगे। आप इन स्टिकर्स को चुनकर अपने दोस्तों परिवारवालों को व्हाट्सऐप कर सकते हैं।
छठा स्टेप- अगर आपके पास डाउनलोड स्टिकर्स नहीं है, तो आप ALL Stickers के बॉटम में दिख रहे Discovers Stickers Apps पर क्लिक करें।
सातवां स्टेप- यहां आपको सर्च बार Independence Day स्टिकर्स लिखकर सर्च करना होगा।
आठवां स्टेप- अब पसंदीदा स्टिकर्स ऐप को डाउनलोड कर लें।
नौवा स्टेप- पैक डाउनलोड होने के बाद Add to WhatsApp बटन या फिर ‘+’ आइकन पर क्लिक करें।
दसवां स्टेप- अब व्हाट्सऐप ओपन करें और चैट में आपको डाउनलोड स्टिकर्स पैक दिख जाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language