comscore

WhatsApp के डिलीट मैसेज देखना है बहुत आसान, जानें पूरा प्रोसेस

Google की तरफ से Android Smartphone में नोटिफिकेशन हिस्ट्री स्टोर करने का ऑप्शन दिया जाता है, जो कुछ देर तक ही काम करती है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 04, 2023, 12:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Android Smartphone में पहले से मौजूद है ये फीचर।
  • ऑनलाइन ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इन दोनों फीचर्स को इस्तेमाल करना का तरीका जानें।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर ढेरों फीचर्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग फीचर्स के साथ आते हैं। अगर यूजर्स ने किसी को गलती से मैसेज कोई मैसेज भेज दिया है, या फिर वह किसी मैसेज को कुछ देर बाद ही डिलीट करना चाहते हैं तो उसे कर सकते हैं। इसके बाद कई यूजर्स डिलीट हो चुके मैसेज को पढ़ना चाहते हैं। इसके लिए एक सिंपल से प्रोसेस को फॉलो करना होगा। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

व्हाट्सऐप के डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए दो मुख्य तरीके मौजूद हैं और यह ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर मौजूद हैं। इसके अलावा ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इन प्रोसेस के बारे में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

Notification History का करना होगा इस्तेमाल

Google की तरफ से Android Smartphone में नोटिफिकेशन हिस्ट्री स्टोर करने का ऑप्शन दिया जाता है, जो कुछ देर तक ही काम करती है। अगर कोई मैसेज भेजता है और नोटिफिकेशन को हटाते नहीं है, तो यूजर्स नोटिफिकेशन से मैसेज को पढ़ सकेगा। इसी तरह से यूजर्स इंस्टाग्राम के मैसेज को भी पढ़ सकेंगे। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

नोटिफिकेशन से मैसेज पढ़ने के लिए

  • स्मार्टफोन को ओपेन करें।
  • ऐप्स सेटिंग में पहुंचे।
  • नोटिफिकेशन हिस्ट्री तक पहुंचे।
  • इसके बाद नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन कर दें।

इसके बाद व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज और उन्हें डिलीट होने के बाद यहां से पढ़ सकेंगे। 24 घंटे तक यहां मैसेज स्टोर होते हैं और उसके बाद वह परमानेंट डिलीट हो जाते हैं।

WAMR का करें इस्तेमाल

WAMR एक ऑनलाइन टूल्स है और यह Android के Google Play Store पर मौजूद है। इसकी मदद से यूजर्स डिलीट हो चुके मैसेज को बड़ी ही आसानी से देख सकेंगे। हालांकि इस ऐप को जरूरी परमिशन की जरूरत होती है। यह ऐप व्हाट्सऐप के अलावा इंस्टाग्राम को भी बेहतर तरीके सपोर्ट करता है। ध्यान रखें कि WAMR नाम का यह टूल्स यूजर्स से ग्रैंट परमिशन को एक्सेस करता है, यह आपकी पर्सनल इंफोर्मेशन को भी एक्सेस करने का काम करता है।