comscore

गलती से दोस्त का फोन नंबर हो गया है डिलीट? ऐसे करें रिकवर

अक्सर हमसे कई जरूरी फोन नंबर डिलीट हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें दोबारा पाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। आपकी इसी मुश्किल को आज हम आसान बनाने जा रहे हैं। यहां जानें डिलीट हुए फोन नंबर को दोबारा पाने का आसान तरीका।

Published By: Manisha | Published: May 29, 2024, 06:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • आसानी से पाया जा सकता है डिलीट हुआ फोन नंबर
  • Gmail अकाउंट से करें रिकवर
  • आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट गूगल अकाउंट से होनी चाहिए लिंक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Phone Number Tips: क्या आपसे कोई जरूरी नंबर डिलीट हो गया है? अब आप उस नंबर को वापस पाने की जद्दोजहद कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको गलती से डिलीट हुए नंबर को दोबारा वापस पाने की ट्रिक बताने जा रहे हैं। हालांकि, डिलीट नंबर को दोबारा पाने के लिए जरूरी है कि आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट आपके गूगल अकाउंट से लिंक हो। अगर आपने अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट अपने गूगल अकाउंट से लिंक की हुई है, तो आप आसानी से डिलीट हुआ नंबर वापस पा सकते हैं। यहां जानें कैसे। news और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps

डिलीट हुआ नंबर दोबारा कैसे पाएं? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका

1. डिलीट हुए फोन नंबर को दोबारा पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप में Google Chrome ओपन करना होगा। news और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

2. इसके बाद आपको गूगल क्रोम में अपना Gmail अकाउंट लॉग-इन करना होगा।

3.  इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे 9 डॉट्स पर क्लिक कर दें।

4. अब आपके सामने कई गूगल ऐप्स ओपन हो जाएगी। यहां आपको Contacts पर क्लिक करना है।

5. इसके बाद आपके सामने वो सभी कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी, जिसे आपने अपने जीमेल के साथ लिंक किया हुआ है।

6. आपको कॉन्टेक्ट लिस्ट के बगल में दिख रहे ऑप्शन पर नजर डालना है।

7. यहां आपको Bin नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।

8. Bin सेक्शन में आपको डिलीट हुआ नंबर दिखाई देगा। इस नंबर के साथ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें Delete Forever और Recover शामिल है।

9. Delete Forever करके वो कॉन्टेक्ट हमेशा के लिए आपकी लिस्ट से डिलीट हो जाएगा। वहीं, Recover पर क्लिक करके आप उस नंबर को एक बार फिर से अपने फोन में सेव कर सकेंगे।

जैसे कि हमने बताया यह ट्रिक तब ही काम करेगी जब आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट Google अकाउंट से लिंक होगी। अगर आपने अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट अपने गूगल अकाउंट से लिंक नहीं की होगी, तो आप इस ट्रिक का फायदा नहीं उठा सकते।