comscore

Netflix पर फ्री में खेलें एक से बढ़कर एक गेम, जानें कैसे

Netflix पर फिल्में और वेब सीरीज के अलावा नेटफ्लिक्स गेम भी आपका मनोरंजन करते हैं। अगर आप बिल्कुल फ्री में नेटफ्लिक्स गेम खेलना चाहते हैं, तो यहां देखें गेम खेलने का पूरा प्रोसेस।

Published By: Manisha | Published: May 15, 2024, 04:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • बिल्कुल फ्री में खेलें Netflix गेम
  • Android और iOS यूजर्स दोनों को मिलेगा गेम का आनंद
  • नेटफ्लिक्स गेम डाउनलोड करना है बड़ा आसान
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

How to Play Netflix Games: नेटफ्लिक्स पॉपुलर ओटीटी ऐप्स में से एक है, जहां व्यूवर्स को हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज देखने को मिलती हैं। यूजर्स के मनोरंजन के लिए यहां सिर्फ फिल्में व सीरीज ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स गेम भी मौजूद है। जी हां, नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न तरह के गेम लेकर आता है, जिसे आप डाउनलोड करके कभी भी खेल सकते हैं। news और पढें: Samsung Galaxy फोन में आई Stranger Things की Upside Down Theme, Netflix के साथ हुई पार्टनरशिप

Android और iOS दोनों ही यूजर्स Netflix पर गेम का आनंद ले सकते हैं। अगर आपके पास भी नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन है, तो आप भी नेटफ्लिक्स गेम खेल सकते हैं। यहां जानें नेटफ्लिक्स पर कैसे खेलें गेम। news और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!

How to play games on Netflix on Android?

1. एंड्रॉडइ यूजर्स को नेटफ्लिक्स गेम खेलने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन Netflix ऐप को ओपन करना होगा। news और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी

2. अब आपको नेटफ्लिक्स में Games को डेडिकेटेड एक सेक्शन दिखाई देगा।

3. इसके बाद आपके सामने कई नेटफ्लिक्स गेम दिखाई देंगे।

4. आप अपनी पसंद का गेम चुनें।

5. आपके पसंदीदा गेम पर आपको ‘Get Game’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दें।

6. इसके बाद आप Google Play Store पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे।

7. यहां से आप नेटफ्लिक्स गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

How to play games on Netflix on iOS?

1. सबसे पहले अपने एंड्रॉइड डिवाइस में Netflix ऐप ओपन करें।

2. इसके बाद आपको होम पेज में नीचे स्क्रोल करके Mobile Games का सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन में आप जो भी गेम खेलना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट कर लें।

3. अब Get Game ऑप्शन पर टैप करें।

4. इसके बाद Continue पर क्लिक कर दें।

5. अब आपके सामने App Store की विंडो ओपन हो जाएगी। गेम खेलने के लिए गेम को अलग से डाउनलोड करना होगा।

6. ऐप डाउनलोड करने के बाद आप गेम को नेटफ्लिक्स में खेल सकेंगे।

Netflix पॉपुलर शो

Netflix पर इन दिनों काफी शो व फिल्में ट्रेंडिंग हैं। हीरामंडी इनमें से एक वेब सीरीज है, जिसे संजय लीला भंसाली द्वारा बनाया गया है। मल्टी-स्टारर इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन जैसे स्टार्स मेन लीड रोल में हैं। हीरामंड के अलावा, The Great Indian Kapil Show भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा रहा है।