Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 12, 2023, 07:27 PM (IST)
iPhone में काफी संख्या में फीचर्स मौजूद हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आते हैं। इन ही में से एक वाई-फाई का ऑटो-जॉइन फीचर है। इसकी खूबी है कि यह सेव्ड वाई-फाई नेटवर्क को अपने आप डिवाइस से जोड़ देता है। इससे समय की बचत होती है और मैनुअली वाई-फाई नेटवर्क कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन, समस्या तब खड़ी हो जाती है, जब डिवाइस पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट हो जाता है। इस तरह के ओपन नेटवर्क से डिवाइस हैक होने और डेटा लीक होने का खतरा बना रहता है। और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर
अगर आपने पहले कभी पब्लिक वाई-फाई से अपना फोन कनेक्ट किया था और अब आप डिवाइस के खुद-ब-खुद कनेक्ट होने से परेशान हो गए हैं, तो हम आपको इस खबर में आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप ऑटो-जॉइन फीचर को बंद कर सकेंगे। आइए जानते हैं… और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम
आपका आईफोन किसी गलत वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ गया है, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें:
आपको बता दें कि अमेरिकन कंपनी Apple ने हाल ही में आईपैड यूजर्स के लिए दो एडिटिंग ऐप लॉन्च किए थे, जिनका नाम Final Cut Pro और Logic Pro है। इन दोनों नए ऐप को खासतौर पर वीडियो क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है। इन एप्लिकेशन में लाइव ड्रॉइंग और साउंड ब्राउजर जैसे लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं, जिनके जरिए यूजर शानदार वीडियो बना सकते हैं।
हालांकि, इन ऐप्स का उपयोग करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। इन दोनों ऐप की मंथली सब्सक्रिप्शन 499 रुपये और एनुअल सब्सक्रिप्शन 4,999 रुपये है।