Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 06, 2025, 07:42 PM (IST)
Aadhar Card: आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। आधार कार्ड न केवल आपके पहचान पत्र के तौर पर काम आता है बल्कि इसका इस्तेमाल एड्रेस प्रूफ के लिए भी कर सकते हैं। हालांकि, आधार कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए आपका फोन नंबर महत्वपूर्ण है। अगर आधार वेरिफिकेशन के लिए आपके नंबर पर कोड नहीं आ रहा है, तो आपको जरूर देखना चाहिए कि आपके आधार से कौन-सा फोन नंबर लिंक हैं। यदि आपके आधार से आपका पुराना नंबर लिंक है, तो उसे आपको तुरंत अपडेट करा लेना चाहिए। हालांकि, इसके लिए सबसे पहले यह जानना होगा कि आपके आधार से आखिर कौन-सा नंबर रजिस्टर्ड है। और पढें: घर बैठे ऑनलाइन देखें आधार कार्ड का स्टेटस, जानें प्रोसेस
Aadhar Card में अपनी सभी निजी डिटेल्स को अप-टू-डेट रखना चाहिए। अगर आपका नंबर या फिर कॉन्टेंक्ट नंबर बदला है, तो आपको तुरंत आधार में नई डिटेल्स अपडेट करा लेनी चाहिए। नया अपडेट कराने के बाद आपको OTP व वेरिफिकेशन जैसी सुविधाओं का लाभ मिलना जारी रहेगा। यहां जानें कैसे चेक करें आपके आधार में कौन-सा नंबर है लिंक। और पढें: New SIM Card Rules: Fraud करने पर लाखों रुपये का जुर्माना और जेल भी
1. आधार कार्ड में कौन-सा नंबर रजिस्टर्ड है यह जानने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में UIDAI वेबसाइट पर जाएं। यह आधार की ऑफिशियल वेबसाइट है।
2. इसके बाद वेबसाइट ओपन होने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें।
3. अब इस साइट पर आपको स्क्रोल-डाउन करने पर Aadhar Services का ऑप्शन दिखेगा।
4. इसके बाद आपको Verify Aadhar पर क्लिक करना है।
5. यहां आपको स्क्रोल-डाउन करके Check Aadhar Validity वाले ऑप्शन पर जाना है।
6. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर व कैप्चा कोड डालकर Proceed पर टैप करना है।
7. अब आपके सामने आपके आधार से जुड़ी डिटेल्स आ जाएंगी, जिसमें मोबाइल नंबर भी शामिल है। हालांकि, यहां आपको मोबाइल नंबर के आखिरी तीन डिजिट दिखेंगे।