
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 14, 2023, 03:02 PM (IST)
Cyclone Biparjoy: गुजरात में ‘साइक्लोन बिपरजॉय’ को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह तूफान 15 जून को गुजरात के तटो पर टकराएगा। कहा जा रहा है कि इस तूफान की वजह से देश के अन्य शहरों व राज्यों में तेज हवाएं व बारीश हो सकती है। मौसम से जुड़े ऐसे खराब हालतों में जरूरी हो जाता है कि आप पहले ही पूरी तरह से सतर्क हो जाएं। टेक्नोलॉजी के जरिए आप अपने मोबाइल फोन पर मौसम से जुड़ी सभी अपडेट्स पा सकते हैं।
स्मार्टफोन में वेदर अलर्ट्स के लिए इन-बिल्ट वेदर ऐप प्रोवाइड की जाती है। यह ऐप Android और iOS डिवाइस पर आपको रियल-टाइम वेदर अलर्ट्स भेजते रहते हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में मौसम से जुड़े अलर्ट्स नहीं आते, तो आपको सेटिंग्स में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे। यहां जानें अपने एंड्रॉइड वा आईफोन डिवाइस में कैसे पाएं रियल टाइम वेदर अलर्ट।
पहला स्टेप- सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन में गूगल ओपन करें।
दूसरा स्टेप- अब टॉप-कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
तीसरा स्टेप- अब सेटिंग्स पर जाएं।
चौथा स्टेप- यहां नीचे स्क्रोल करके आपको Weather ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
पांचवा स्टेप- यहां आपको Weather का टॉगल ऑन करके नोटिफिकेशन अलर्ट पा सकते हैं।
पहला स्टेप- आईफोन में सबसे पहले सेटिंग्स ओपन करें।
दूसरा स्टेप- अब Privacy & Security ऑप्शन पर क्लिक करें।
तीसरा स्टेप- यहां आपको लोकेशन सर्विस का चयन करना होगा, इसके बाद वेदर पर टैप करें।
चौथा स्टेप- बिल्कुल सटिक मौसम की जानकारी के लिए आपको अपनी लोकेशन बिल्कुल सही चुननी होगी।
पांचवा स्टेप- वेदर ओपन करके Edit Cities बटन पर क्लिक करें।
छठा स्टेप- यहां आपको More ऑप्शन पर जाकर नोटिफिकेशन को चुनना होगा।
सातवां स्टेप- करंट लोकेशन के पास मौजूद नोटिफिकेशन टॉगल को ऑन कर दें।
ऊपर बताई गई सेटिंग्स को फोन में सेट करने के बाद आपको मौसम से जुड़ी सभी जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए फोन में प्राप्त होने लगेंगी। यह अपडेट्स आपको भारी बारीश व तूफान में कहीं फंसने से बचा सकती है। मानसून के दौरान भी बारीश होने की जानकारी भी आपको पहले ही फोन पर मिल जाएगी।