Published By: Mona Dixit | Published: Mar 16, 2023, 03:57 PM (IST)
Telegram लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। WhatsApp की तरह इसके जरिए भी यूजर्स मैसेज और कॉल करके लोगों से जुड़ सकते हैं। यह कुछ यूनिक फीचर्स भी ऑफर करता है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज रिसीव और भेजने वाला दोनों ही उसे कभी भी किसी भी समय डिलीट कर सकते हैं। और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत
इतना ही नहीं, टेलीग्राम यूजर एक निश्चित तारीख के अनुसार भी मैसेज डिलीट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि वे पूरी हिस्ट्री में से जिस तारीख के मैसेज डिलीट करना चाहते हैं, वह सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको Telegram के इस फीचर का यूज करना नहीं आता है तो परेशान न हों। इस आर्टिकल में हमने इसका पूरा प्रोसेस बताया है। और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम
Telegram यूजर्स को उनके ऑनलाइन चैट हिस्ट्री पर पूरा कंट्रोल देता है। वे चैट में से किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। तारीख के अनुसार मैसेज डिलीट करने की सुविधा के साथ-साथ टेलीग्राम यूजर्स किसी निश्चित दिन या तारीख से संबंधित बातचीत में सभी चैट हिस्ट्री को हटा सकते हैं। ध्यान रखें कि यह सुविधा केवल वन-टू-वन चैट के लिए उपलब्ध है। ग्रुप्स चैट के लिए इसका यूज नहीं किया जा सकता है। और पढें: Telegram का आया बड़ा अपडेट, लॉन्च किए लाइव स्टोरीज और Liquid Glass UI के नए फीचर्स