comscore

Telegram में चुनिंदा तारीख के सारे मैसेज एक साथ हो जाएंगे डिलीट, जानें कैसे

Telegram में यूजर्स किसी भी एक डेट के सारे मैसेज को एक साथ डिलीट कर सकते हैं। यह ऐप का इन-बिल्ट फीचर है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 16, 2023, 03:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Telegram में ग्रुप्स चैट के लिए एक डेट के सारे मैसेज एक साथ डिलीट करने की सुविधा नहीं मिलती है।
  • यूजर्स वन-टू-वन कन्वर्जेशन के लिए इस सुविधा का यूज कर सकते हैं।
  • इसके लिए ऐप की सेटिंग में कोई बदलाव नहीं करना होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Telegram लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। WhatsApp की तरह इसके जरिए भी यूजर्स मैसेज और कॉल करके लोगों से जुड़ सकते हैं। यह कुछ यूनिक फीचर्स भी ऑफर करता है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज रिसीव और भेजने वाला दोनों ही उसे कभी भी किसी भी समय डिलीट कर सकते हैं। news और पढें: Snapchat ने लॉन्च किए 2 शानदार फीचर्स, WhatsApp और Telegram को टक्कर देने की है तैयारी

इतना ही नहीं, टेलीग्राम यूजर एक निश्चित तारीख के अनुसार भी मैसेज डिलीट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि वे पूरी हिस्ट्री में से जिस तारीख के मैसेज डिलीट करना चाहते हैं, वह सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको Telegram के इस फीचर का यूज करना नहीं आता है तो परेशान न हों। इस आर्टिकल में हमने इसका पूरा प्रोसेस बताया है। news और पढें: WhatsApp की टक्कर वाला Telegram इन 5 देशों में क्यों है बैन, जानिए क्या है वजह

Telegram में एक तारीख के सारे मैसेज एक साथ ऐसे करें डिलीट

Telegram यूजर्स को उनके ऑनलाइन चैट हिस्ट्री पर पूरा कंट्रोल देता है। वे चैट में से किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। तारीख के अनुसार मैसेज डिलीट करने की सुविधा के साथ-साथ टेलीग्राम यूजर्स किसी निश्चित दिन या तारीख से संबंधित बातचीत में सभी चैट हिस्ट्री को हटा सकते हैं। ध्यान रखें कि यह सुविधा केवल वन-टू-वन चैट के लिए उपलब्ध है। ग्रुप्स चैट के लिए इसका यूज नहीं किया जा सकता है।

फॉलो करें ये स्टेप

  • टेलीग्राम में तारीख के अनुसार मैसेज डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में ऐप ओपन करें।
  • उसके बाद उस कन्वर्जेशन में जाएं, जिसके मैसेज डिलीट करना चाहते हैं।
  • चैट में स्क्रॉल डाउन  करके नीचे आने पर डेट बार पर क्लिक करें।
  • फिर उस डेट पर क्लिक करके होल्ड करें, जिसके मैसेज डिलीट करना चाहते हैं।
  • अब ड्रॉप डाउन मेन्यू में से Clear History ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • कन्फर्म बटन पर क्लिक करते ही एक पॉप-अप मेन्यु आ जाएगा।
  • जानकारी के लिए बता दें कि आप इन मैसेज को प्राप्तकर्ता के लिए भी डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए पॉप-अप मेन्यू में आ रहे ‘डिलीट फॉर’ चेकबॉक्स पर क्लिक करें और कंफर्म बटन दबाएं।