02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

मोबाइल में स्लो चल रहा है इंटरनेट, इन टिप्स की मदद से बढ़ाएं स्पीड

अगर आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड स्लो हो गई है, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको नीचे कुछ टिप्स देने वाले हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 26, 2023, 03:59 PM IST

mobile

Story Highlights

  • 5G के आने से इंटरनेट की स्पीड और यूसेज बहुत बढ़ गई है।
  • स्पीड स्लो हो जाएं, तो समस्या खड़ी हो जाती है।
  • इस खबर में कुछ टिप्स बताए गए हैं, जिनके जरिए इंटरनेट स्पीड को बढ़ाया जा सकता है।

5G के आने से अब इंटरनेट की स्पीड और यूसेज दोनों ही बढ़ गई हैं। इस वजह से अब हम फिल्म देखने, गेम खेलने से लेकर ऑफिस का काम करने तक के लिए मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। यदि इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाए, तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। अगर आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड स्लो हो गई है, तो ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकेंगे। आइए जानते हैं…

Tips to Boost Mobile Internet Speed

फोन बंद करके दोबारा ऑन करें

इंटरनेट की स्पीड बूस्ट करने के लिए यह सबसे साधारण ट्रिक है। आप अपने मोबाइल फोन को ऑफ करके दोबारा ऑन करें। इससे फोन के नेटवर्क रिफ्रेश हो जाएंगे और इंटरनेट पहले की तरह काम काम करने लगेगा। इसके अलावा, आप एयरप्लेन मोड ऑन करके कुछ समय बाद ऑफ कर दें। ऐसा करने से भी बात बन जाएगी।

Cache डिलीट करें

मोबाइल में ज्यादा कैशे फाइल होने से मोबाइल की प्रोसेसिंग के साथ इंटरनेट स्पीड भी स्लो हो जाती है। ऐसे में आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन मौजूद कैशे को तुरंत क्लियर करें। इससे आपके मोबाइल का इंटरनेट तेजी से काम करने लगेगा और प्रोसेसिंग स्पीड भी कई गुना बढ़ जाएगी।

ऑटो अपडेट ऑप्शन करें बंद

ऑटो ऐप अपडेट स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड को स्लो कर देता है, क्योंकि यह फीचर बैकग्राउंड में ऐप को अपने आप अपडेट करता है, जिससे डेटा की खपत बढ़ जाती है और स्पीड स्लो हो जाती है। मोबाइल इंटरनेट की स्पीड को बूस्ट करने के लिए ऑटो अपडेट को बंद कर दें। इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।

अलग वेब ब्राउजर का यूज करें

फोन में गूगल क्रोम जैसे हैवी वेब ब्राउजर इस्तेमाल करने से भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। ऐसे में आप ओपेरा मिनी जैसे लाइट वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करें।

इंटरनेट सेटिंग करें रिसेट

इंटरनेट की सेटिंग को दोबारा सेट करके भी स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा, यहां आपको मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको ऑटोमेटिक सेटिंग को बंद करना है। इसके बाद मैन्युअली अपना नेटवर्क चुनें। इसके बाद इंटरनेट की स्पीड पहले की तरह तेजी से काम करने लगेगी।

बेकार के ऐप को बंद कर दें

TRENDING NOW

अगर आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में कई सारे ऐप ओपन हैं, तो इस वजह से भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है, क्योंकि ये ऐप्लिकेशन लगातार इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में मोबाइल के इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए बैकग्राउंड में सभी खुले ऐप को बंद कर दें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language