
Instagram एक लोकप्रिय शॉर्ट फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। कंपनी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए कई धमाल फीचर्स ऑफर करती है। इंस्टाग्राम पर Reels और फोटो शेयर करने के साथ-साथ स्टोरी लगाने का ऑप्शन भी मिलता है। स्टोरी के तौर पर शेयर किया गया कोई भी पोस्ट 24 घंटे के बाद अपने आप हट जाता है।
Meta के स्वामित्व वाला यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स को Archive सेक्शन में अपनी स्टोरी सेव करने की सुविधा देता है। हालांकि, ये किसी को दिखाई नहीं देती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी कुछ स्टोरी आपके फॉलोअर्स हमेशा देख पाएं तो आप उन्हें हाइलाइट के तौर पर लगा सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस यहां बताया गया है।
Instagram प्रोफाइल फोटो के नीचे हाइलाइट का एक सेक्शन मिलता है। यहां पर यूजर अपनी पुरानी स्टोरी को भी लगा सकते हैं। यूजर Archive सेक्शन में से कोई भी स्टोरी सिलेक्ट कर सकते हैं और उसे एक नाम देकर हाइलाइट सेक्शन में लगा सकते हैं।
ऐप यूजर्स को नई स्टोरी भी हाइलाइट में ऐड करने की सुविधा देता है। जब तक आप इन्हें रिमूव नहीं करेंगे, तब तक हाइलाइट प्रोफाइल के नीचे दिखाई देंगे। इनको एडिट और डिलीट करने का ऑप्शन भी मिलता है। स्टोरी को हाइलाइट के तौर पर लगाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।
Author Name | Mona Dixit
Select Language