comscore

Instagram प्रोफाइल फोटो के नीचे हमेशा दिखेगी आपकी स्टोरी, हाइलाइट सेक्शन में ऐसे करें ऐड

Instagram पर हमेशा अपनी स्टोरी दिखाने के लिए यूजर्स उसे हाइलाइट सेक्शन में ऐड कर सकते हैं। हाइलाइट के तौर पर शेयर की गई स्टोरी हमेशा आपकी प्रोफाइल फोटो के नीचे दिखेगी।

Published By: Mona Dixit | Published: May 10, 2023, 02:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram में हाइलाइट को एडिट और डिलीट किया जा सकता है।
  • एक साथ यूजर्स को कई हाइलाइट ऐड करने की सुविधा मिलती है।
  • यूजर्स पुरानी स्टोरी को भी हाइलाइट के तौर पर शेयर कर सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram एक लोकप्रिय शॉर्ट फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। कंपनी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए कई धमाल फीचर्स ऑफर करती है। इंस्टाग्राम पर Reels और फोटो शेयर करने के साथ-साथ स्टोरी लगाने का ऑप्शन भी मिलता है। स्टोरी के तौर पर शेयर किया गया कोई भी पोस्ट 24 घंटे के बाद अपने आप हट जाता है। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

Meta के स्वामित्व वाला यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स को Archive सेक्शन में अपनी स्टोरी सेव करने की सुविधा देता है। हालांकि, ये किसी को दिखाई नहीं देती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी कुछ स्टोरी आपके फॉलोअर्स हमेशा देख पाएं तो आप उन्हें हाइलाइट के तौर पर लगा सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस यहां बताया गया है। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

Instagram Story को हाइलाइट पर ऐसे करें शेयर

Instagram प्रोफाइल फोटो के नीचे हाइलाइट का एक सेक्शन मिलता है। यहां पर यूजर अपनी पुरानी स्टोरी को भी लगा सकते हैं। यूजर Archive सेक्शन में से कोई भी स्टोरी सिलेक्ट कर सकते हैं और उसे एक नाम देकर हाइलाइट सेक्शन में लगा सकते हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

ऐप यूजर्स को नई स्टोरी भी हाइलाइट में ऐड करने की सुविधा देता है। जब तक आप इन्हें रिमूव नहीं करेंगे, तब तक हाइलाइट प्रोफाइल के नीचे दिखाई देंगे। इनको एडिट और डिलीट करने का ऑप्शन भी मिलता है। स्टोरी को हाइलाइट के तौर पर लगाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

नई स्टोरी को ऐसे बनाएं हाइलाइट

  • सबसे पहले अपने Android या iOS डिवाइस में Instagram ओपन करें।
  • इसके बाद राइट साइड में आ रहे ऑप्शन पर क्लिक करके प्रोफाइल पर जाएं।
  • अब सबसे ऊपर आ रहे + आइकन पर क्लिक करें।
  • यहां Story Highlight का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • फिर कोई भी स्टोरी सिलेक्ट करें और Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब Cover Edit पर क्लिक कर स्टोरी में लगी फोटो या पोस्ट को बदल लें।
  • फिर Done पर क्लिक करें और हाइलाइट को नाम देकर Add पर क्लिक कर दें।

पुरानी स्टोरी के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • Archived सेक्शन में सेव स्टोरी को हाइलाइट बनाने के लिए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • फिर राइट साइड में दिए गए हैमबर्ग आइकन पर क्लिक कर दें।
  • अब Archive सेक्शन सिलेक्ट करें और किसी भी स्टोरी पर क्लिक करें।
  • उसके नीचे आ रहे highlight ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फिर नाम लिखकर Add पर क्लिक कर दें।