06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Holi 2023: होली में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और इयरबड्स आदि को ऐसे रखें सुरक्षित

Holi 2023: होली के दिन पानी और गुलाल से स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन और इयरबड्स आदि खराब होने का डर रहता है। लेकिन आज हम कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने महंगे डिवाइस को सुरक्षित रख सकते हैं।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 06, 2023, 04:49 PM IST

Holi 2023

Story Highlights

  • स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन और इयरबड्स को होली में ऐसे रखें सुरक्षित।
  • स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन को वाटरप्रूफ पाउच में रखा जा सकता है।
  • स्मार्टवॉच पर लगा सकते हैं स्क्रीन प्रोटेक्टर।

Holi 2023: होली के दिन गुलाल रंग से खेलना और पानी से भीगना आम बात है। इस दौरान स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और इयरबड्स को लेकर भी खराब होने का डर लगा रहता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और असेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महंगे डिवाइस को सुरक्षित रखने के काम आते हैं।

Waterproof का करें इस्तेमाल

स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, स्मार्ट बैंड और TWS आदि को पानी या रंगों से बचाने के लिए यूजर्स Waterproof पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पाउच स्थानीय बाजार से लेकर ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म आदि से खरीदे जा सकते हैं। कई सेलर तो एक दिन में डिलिवरी की सुविधा दे रहे हैं। इन्हें 100-200 रुपये में खरीदा जा सकता है।

सस्ते केस, स्क्रीन प्रोटेक्टर और कैमरा लेंस प्रोटेक्टर का करें इस्तेमाल

होली में स्मार्टफोन के गिरने की संभावना काफी ज्यादा होती है, ऐसे में उस हैंडसेट को सुरक्षित रखने के लिए उसमें प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। आजकल स्क्रीन प्रोटेक्टर के अलावा लेंस प्रोटेक्टर आदि को बाजार से खरीदा जा सकता है।

Dust plugs का इस्तेमाल करें

स्मार्टफोन के पोर्ट्स आदि को सुरक्षित रखने के लिए यूजर्स डस्ट प्लस का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वॉटर डैमेज, कलर और पोर्ट डैमेज होने से बचाता है। बाजार से USB Dust plugs और 3.5mm Audio Dust plugs आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्मार्टवॉच को ऐसे रखें सुरक्षित

वैसे तो अधिकतर स्मार्टवॉच वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती हैं, जो उसे थोड़े बहुत पानी से बचाने का काम करता है। हालांकि होली के दौरान स्मार्टवॉच के स्क्रीन को स्क्रैच्स आदि से बचा सकते हैं। स्थानीय बाजार और ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर से स्मार्टवॉच के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर खरीद सकते हैं।

TRENDING NOW

होली में खराब हो जाते हैं कई यूजर्स के स्मार्टफोन व स्मार्टवॉच

होली के दौरान पानी और गुलाल आदि के कारण स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच खराब हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने स्मार्टफोन को बचाना चाहते हैं तो इस क्लिक पर क्लिक करके स्पेशल टिप्स के बारे में जान सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language