Google Maps का यूज आज के समय में ज्यादातर लोग करते हैं। मैप्स के जरिए आप न सिर्फ रास्ता देख सकते हैं, बल्कि यह आपको टोल फ्री रोड आदि कई चीजें भी दिखाता है। गूगल मैप्स में कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें आप अपने घर और ऑफिस का पता सेव कर सकते हैं ताकि ऐप ओपन करते ही जल्द अपने घर के रास्ते को नेविगेट कर सकें।
इससे आपका समय भी बचता है और Google आपको पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन भी भेजता है, जो आपके मैप्स के एक्पीरियंस को शानदार बनाने में मदद करता है। घर का पता एक बार सेट करने के बाद वह आपके Google अकाउंट में सेव हो जाता है। आप इसे Google ऐप्स पर एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, अगर पता बदल गया है तो इसे अपडेट किया जा सकता है। Google Maps पर पता अपडेट करने का पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Google Maps में ऐसे बदलें पता
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या फिर टैबलेट में Google Maps ओपन करें।
- इसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे। उसमें से सेटिंग पर क्लिक करें।
- फिर स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Edit Home या Work पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद होम और वर्क ऑप्शन आएंगे। आपको होम के सामने दिए गए तीन डॉट आइकन पर क्लिक कर दें।
- फिर Edit Home पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही सर्च बार में आपको मौजूदा पता आ जाएगा। आप उसे वहां से डिलीट करके नया पता डाल सकते हैं।
- इसके लिए आप सर्च बार में टाइप भी कर सकते हैं या फिर नीचे आ रहे सजेशन में से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
- इसके बाद किए गए बदलाव को सेव करने के लिए Done पर क्लिक कर दें।
इसी तरह आप वर्क का पता भी अपडेट कर सकते हैं।
गूगल अकाउंट के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- कम्प्यूटर पर जाकर ब्राउजर ओपन करें फिर गूगल अकाउंट सेटिंग्स में जाएं।
- लेफ्ट साइड णें आ रहे पर्सनल इंफो पर क्लिक करें।
- अब Your Addresses के तहत Home सिलेक्ट कर लें।
- फिर अपने नए घर पा पता डालें और Save पर क्लिक कर दें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।