
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 05, 2023, 06:25 PM (IST)
CCTV Cameras Tips: सिक्योरिटी कैमरा या फिर सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा के लिहाज से एक बेहद ही जरूरी डिवाइस है। इस डिवाइस के जरिए आप अपनी गैर-मौजूदगी में अपने घर व ऑफिस के हर पल को दूर बैठे मॉनिटर कर सकते हैं। एक समय था कि इन सिक्योरिटी कैमरा का इस्तेमाल केवल बड़ी-बड़ी सोसायटी या फिर ऑफिसों में किया जाता था। हालांकि, अब ये ऑफिस के साथ-साथ घरों में भी काफी आम हो गए हैं। पहले इन सीसीटीवी कैमरा की कीमतें काफी ज्यादा होती थी, लेकिन अब मार्केट में कई किफायती ऑप्शन भी खरीद के लिए उपलब्ध हैं। और पढें: Amazon Sale: बंपर ऑफर पर मिल रहे सिक्योरिटी कैमरा, घर के कोने-कोने की करेंगे पहरेदारी
अगर आप अपने घर या फिर ऑफिस के लिए नया सिक्योरिटी कैमरा खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका ख्याल आपको नया सीसीटीवी कैमरा खरीदते हुए जरूर रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने लिए एक बेस्ट CCTV Camera खरीदकर लाएंगे। और पढें: 360° CCTV Cameras under 1500 on Amazon: सस्ते में खरीदें 360 डिग्री व्यू वाले कैमरा, घर के कोने-कोने पर रखेंगे नजर
CCTV कैमरा रेंज- सीसीटीवी कैमरा खरीदते वक्त जरूर ध्यान दें कि उस कैमरे की रेंज कितनी है। एक आम सीसीटीवी कैमरा में 20 से 25 मीटर तक की रेंज मिलती है। जितनी ज्यादा रेंज आपका कैमरा देगा, उतनी ज्यादा दूर की फुटेज आप इसके जरिए कैप्चर कर सकेंगे। और पढें: 2500 से कम में खरीदें 360 डिग्री व्यू वाले सीसीटीवी कैमरा, Amazon पर मिल रहा ऑफर
CCTV कैमरा रेजलूशन- बेहतर क्वालिटी की फुटेज कैप्चर करने के लिए आपको बेहतर रेजलूशन वाला सीसीटीवी कैमरा लेना होगा। मार्केट में आपको 720p और 1080p रेजलूशन वीडियो कैप्चर करने वाला सीसीटीवी कैमरा ठीक-ठाक कीमत में मिल जाएगा।
CCTV कैमरा स्टोरेज- कैमरे की स्टोरेज भी एक जरूरी फैक्टर है। मार्केट में आपको 32GB से लेकर 256GB तक की स्टोरेज वावे सीसीटीवी कैमरा खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। जितनी ज्यादा स्टोरेज वाला कैमरा आप खरीदेंगे, उसमें उतनी ज्यादा फुटेज स्टोर हो सकेगी।
वॉटरप्रूफ- अगर आप घर से बाहर की फुटेज रिकॉर्ड करने के लिए सीसीटीवी खरीदना चाह रहे हैं, तो वॉटरप्रूफ सीसीटीवी कैमरा आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस क्वालिटी की वजग से कैमरा बारिश में भीगने के बाद भी काम करता रहेगा।
नाइट विजन- सीसीटीवी कैमरा खरीदते नाइट विजन क्वालिटी का भी ध्यान रखें। नाइट विजन सपोर्ट के साथ सीसीटीवी कैमरा रात अंधेरे में भी बेहतर क्वालिटी वाली वीडियो रिकॉर्ड करता है।