
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 11, 2024, 11:24 AM (IST)
Blinkit deliver passport-sized photos: पासपोर्ट साइज फोटो के लिए हमें दो से तीन पहले ही मेहनत करनी शुरू कर देनी पड़ती है। पहले फोटो के लिए स्टूडियो ढूंढो, फिर जाकर फोटो खिंचवाओ और फिर दो से तीन दिन बाद पासपोर्ट साइज फोटो आपके हाथों में आती थी। हालांकि, अब क्विक कॉमर्स सर्विस ने आपकी इस परेशानी को भी आसान कर दिया है। हाल ही में Blinkit ने अपनी नई सर्विस का ऐलान किया है। इस सर्विस के तहत आप घर बैठे Blinkit से पासपोर्ट साइज फोटो ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी डिलीवरी कंपनी महज 10 मिनट के अंदर आपके घर करेगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: iPhone 17 सिर्फ 10 मिनट में होगा आपके घर डिलीवर, Blinkit लाया खास तोहफा
हाल ही में Blinkit के सीईओ Albinder Dhindsa ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) पोस्ट के जरिए नई पासपोर्ट फोटो डिलीवरी सर्विस का ऐलान किया है। सीईओ का दावा है कि कंपनी महज 10 मिनट के अंदर आपकी पासपोर्ट साइज फोटो आपके घर डिलीवर कर देगी। फिलहाल यह सर्विस दिल्ली और गुरुग्राम में ही शुरू की गई है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे अन्य शहरों में भी पेश किया जाएगा। और पढें: Blinkit से ऑर्डर कर सकेंगे Airtel SIM, महज 10 मिनट में होगी होम डिलीवरी
Ever needed passport-sized photos for visa documentation, admit cards or rent agreements at the last-minute?
और पढें: Blinkit का रक्षाबंधन पर स्पेशल तोहफा- 10 मिनट में विदेश से होगी राखी डिलीवर
Starting today, Blinkit customers in Delhi and Gurugram can get passport photos delivered in 10 minutes!
We’re excited to roll out this new service and look forward to… pic.twitter.com/tocV9NRlzV
— Albinder Dhindsa (@albinder) August 9, 2024
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Blinkit ऐप ओपन करें।
2. इसके बाद सर्च बार में पासपोर्ट फोटो लिखकर सर्च करें।
3. अब आपको Print Store पर क्लिक करना है।
4. यहां Upload Files पर जाएं और अपने फोन में मौजूद पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर दें।
5. Blinkit आपकी फोटो को खुद से रिसाइज करेगा, उसका बैकग्राउंड एडिट करेगा।
6. आप पासपोर्ट साइज फोटो के लिए 8, 16 व 32 का ऑप्शन चुन सकते हैं।
ऊपर बता प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से पासपोर्ट साइज फोटो Blinkit से मंगवा सकते हैं। इसके लिए अब आपको 2 से 3 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कुछ ही मिनटों में पासपोर्ट साइज फोटो आपके हाथों में होगी। जैसे कि हमने बताया यह सर्विस फिलहाल दिल्ली और गुरुग्राम में शुरू की गई है। आने वाले समय में अन्य शहरों में भी इसे शुरू कर दिया जाएगा।