
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 12, 2023, 10:08 AM (IST)
Bigg Boss 16 Grand Finale Live Streaming: बिग बॉस 16 टेलीविजन शो का आज 12 फरवरी को ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इस सीजन को अपने 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, जिनमें से एक आज इस शो का विजेता बनकर शो की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। बिग बॉस छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित शो है, जिसका 16वां सीजन आज खत्म हो जाएगा। अगर आप भी इस शो के डाय-हार्ट फैन हैं और इसका ग्रैंड फिनाले देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको इस शो की लाइवस्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स यहां देने जा रहे हैं।
Bigg Boss 16 का ग्रैंड फिनाले आज 12 फरवरी रविवार के दिन होगा। यह शो यूं तो TV पर Colors चैनल पर प्रसारित किया जाता है। हालांकि, जो यूजर्स टीवी पर शो नहीं देख सकते, उनके लिए इसे ऑनलाइन भी स्ट्रीम किया जाता है। अगर आप इस शो को ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो यह Voot ऐप पर टेलीकास्ट होगा। Voot के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी गई है कि बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को शाम 7 बजे से ही शुरू हो जाएगा।
Ho jaaiye taiyaar dekhne ke liye Shalin ka dumdaar performance! 🕺
Dekhiye #BiggBoss16 aaj raat 9 baje aur #GrandFinale, Sunday 12 February, shaam 7 baje se, Sirf #colors par.#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan@tresemmeindia @chingssecret @myglamm @BhanotShalin pic.twitter.com/NASRZBqNdk
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 11, 2023
आमतौर पर पिछले सीजन टीवी पर 9 बजे शुरू हुआ करते थे, लेकिन इस साल कहा जा रहा है कि शो पूरे 5 घंटे टेलीकास्ट होगा, इस वजह से मेकर्स इसकी शुरुआत शाम 7 बजे से ही करने वाले हैं। अगर आप फिनाले एपिसोड का एक भी सीन मिस नहीं करना चाहते, तो आज आप 7 बजे ही अपने सभी कामों से पूरी तरह फ्री हो जाएं।
अगर आपके घर में टेलीविजन सेट नहीं है और आप अपने फोन या फिर लैपटॉप पर बिग बॉस फिनाले देखना चाहते हैं, तो आपके पास Voot ऐप के अलावा भी कई ऑप्शन है। इस शो को आप MX Player और Jio TV पर भी लाइव देख सकते हैं। इसके अलाना, Airtel सब्सक्राइबर्स Airtel XStream पर इस शो की लाइवस्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट की बात करें, तो अभी 5 कंटेस्टेंट हैं जो फाइनलिस्ट की रेस में शामिल हैं। यह कंटेस्टेंट एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, शामिल भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम हैं।