25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Asian Games 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल क्रिकेट मैच, जानें कैसे देखें ऑनलाइन

Asian Games 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। पिछले मैच में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया था। कल गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच खेला जाएगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 05, 2023, 09:40 PM IST | Updated: Oct 06, 2023, 05:03 AM IST

Asian-Games-India

Story Highlights

  • Asian Games 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच आज मैच खेला जाएगा।
  • इस मैच का सीधा प्रसारण Sony LIV पर किया जाएगा।
  • कल गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Asian Games 2023: चीन के Hangzhou में हो रहे एशियन गेम्स में भारत और बांग्लादेश के पुरुष क्रिकेट टीम के बीच आज सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में पहले ही गोल्ड मेडल जीत चुकी है। 25 सितंबर को हुए मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हराया था। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रनों से हराया था। इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल ने 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। भारतीय पुरुष टीम का यह मुकाबला 6 अक्टूबर सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा।

India Vs Bangladesh Semi Final

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मुकाबले की विजेता टीम कल यानी 7 अक्टूबर को 11:30 बजे फाइनल मैच खेलेगी। वहीं, एक और सेमीफाइनल मुकाबला आज 11:30 बजे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं, कल 7 अक्टूबर सुबह 6:30 बजे इन दोनों मैच की हारने वाली टीम प्ले-ऑफ मुकाबला खेलेगी। इस मैच की विजेता टीम को कांस्य पदक मिलेगा। वहीं, फाइनल जीतने वाली टीम को गोल्ड, जबकि हारने वाली टीम को सिल्वर मैडल मिलेगा।

How to Watch Live

एशियन गेम्स 2023 का डिजिटल प्रसारण अधिकार Sony LIV के पास है। वहीं, इस मुकाबले को Sony Sports Ten 3 और Sony Sports Ten 4 पर क्रमशः हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। इस मुकाबले का प्रसारण Sony LIV ऐप और Sony Sports नेटवर्क पर किया जाएगा।

TRENDING NOW

कैसे फ्री में देखें लाइव?

अगर, आप Airtel Black यूजर्स हैं तो आपको फ्री में Sony LIV का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ऐसे में आप अपने Airtel Xstream ऐप के जरिए इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। Airtel के कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान में भी Xstream का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यूजर्स एयरटेल के 399 रुपये, 839 रुपये, 699 रुपये और 499 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ Sony LIV समेत 15 से ज्यादा OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इन रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली 3GB तक डेटा भी मिलता है। इन प्रीपेड प्लान के साथ अपना Airtel नंबर रिचार्ज कराएंगे तो आप एशियन गेम 2023 के सभी मैच देख सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language