
Written By Avanish Upadhyay
Published By: Avanish Upadhyay | Published: Apr 23, 2024, 07:32 PM (IST)
Samsung Galaxy S24 Ultra Review: टेक्नोलॉजी से जुड़ी ज्यादातर चीजों में इन दिनों AI का असर आपको जरूर दिख जाता होगा। कोई नई टेक्नोलॉजी हो, ऐप हो या स्मार्टफोन, इनमें AI आधारित फीचर्स अब फोकस में होते हैं। ऐसा ही एक स्मार्टफोन है Samsung Galaxy S24 Ultra। कंपनी ने इस फोन को AI की जबरदस्त हाइप के साथ लॉन्च किया। इसमें AI आधारित कई फीचर्स दिए गए हैं। हमने इस फोन को करीब दो महीने इस्तेमाल किया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन में कितना दम है। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications | |
Display | 6.8 inch Quad HD+ Display |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 |
Storage | Up to 12GB RAM, 1TB storage space |
Rear camera | 200MP+12MP+50MP+10MP |
Front camera | 12MP wide camera |
Battery | 5000mAh with 45W fast wired and 15W wireless charging |
Operating System | One UI 6.1 based on Android 14 |
Connectivity | Bluetooth, Wi-Fi, 5G, NFC, USB-C |
Ingress Protection | IP68 |
Colours | Titanium Black, Titanium Gray, Titanium Violet, Titanium Green, Titanium Blue |
Price | Rs 1,34,999 |
Galaxy S24 Ultra का डिजाइन पिछले साल आए S23 Ultra की तरह ही है। हल्के बदलाव जरूर किए गए हैं, लेकिन ये बदलाव आसानी से शायद ही दिखें। मसलन, पीछे की तरफ लगे कैमरा सेंसर्स के बीच में गैप थोड़े बढ़ा दिए गए हैं। कैमरा बंप भी पहले से थोड़ा ज्यादा है। और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता
फोन की बॉडी में टाइटेनियम फ्रेम यूज किया गया है। इसकी वजह से पहले के मुकाबले इसका वजन थोड़ा कम है। बाकी डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा। S सीरीज के अल्ट्रा फोन्स में, सैमसंग S22 Ultra से यही डिजाइन दे रहा है। और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका
साइज की बात करें, तो Galaxy Ultra फोन बड़े होते हैं। S24 Ultra भी ऐसा ही है। इस फोन को आप एक हाथ से आसानी से नहीं चला सकते हैं। पैंट की पॉकेट में रखेंगे, तो थोड़ा बाहर दिखता रहेगा।
ओवरऑल फोन का फिट-फिनिश अच्छा है। पहली नजर में ही यह प्रीमियम लगता है। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पहली बार इसे देखने वाला यूजर, आपसे इस फोन का नाम और कीमत जरूर पूछेगा।
Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 3120 x 1440 पिक्सल है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस बार सैमसंग ने अल्ट्रा में फ्लैट डिस्प्ले दिया है। साथ ही गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की तुलना में इसमें पतले बेजल्स और फ्रंट कैमरा के लिए छोटा कटआउट मिलता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए नया गोरिल्ला आर्मर ग्लास दिया गया है, जो इसे पहले के मुकाबले चार गुना ज्यादा मजबूत बनाता है।
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के डिस्प्ले में एक बड़ा अपडेट इसके रिफ्लेक्शन में देखने को मिलता है। कंपनी ने रिफ्लेक्शन को काफी कम कर दिया है। इसकी वजह से कड़ी धूप में भी डिस्प्ले पर आसानी से चीजें दिख जाती हैं। यह आपको स्क्रीन लॉक होने के बाद भी दिख जाएगा। फोन की स्क्रीन बंद करके जब आप इसे लाइट के सामने रखेंगे, तब भी यह ज्यादा चमकती नहीं है।
गोरिल्ला आर्मर ग्लास की वजह से इस पर आसानी से स्क्रैच भी नहीं आते हैं। मैंने बिना स्क्रीन गार्ड या किसी दूसरे कवर के इस फोन को दो महीने इस्तेमाल किया है। इस पर एक भी स्क्रैच नहीं आया। वीडियो कॉन्टेंट देखना हो, इंटरनेट सर्फिंग या गेमिंग, हर समय इसका डिस्प्ले फुल फ्लैगशिप वाली फील देता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है। हमने इसका 256GB वाला वेरिएंट यूज किया है। परफॉर्मेंस के मामले में फोन अपने नाम की तरह ही अल्ट्रा लेवल काम करता है।
करीब दो महीने यूज करने के दौरान कभी भी इस फोन की परफॉर्मेंस में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं दिखी। एक साथ कितने भी ऐप ओपन कर लें, इसकी स्पीड जरा भी स्लो नहीं लगेगी। अपने यूज के दौरान मैंने इस फोन पर ब्राउजर में एक साथ न जाने कितने टैब और ढेरों ऐप ओपन करके घंटों यूज किया है।
मल्टी टास्किंग के लिए सैमसंग का यह फोन बेहतरीन है। मैंने COD:Mobile और New State जैसे गेम्स हाई ग्राफिक्स सेटिंग पर खेले हैं। गेमिंग के दौरान फोन जरा भी स्लो नहीं लगता है, लैग करना तो दूर की बात है। आप इस पर कोई भी मोबाइल गेम खेलें, ढेरों ऐप ओपन करके यूज करें, लंबे समय तक वीडियो एडिट करें, पर इसकी परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं मिलेगी।
यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद फोन दिन भर चल जाता है। मैं अपने यूज की बात करूं, तो सुबह 9 बजे के आसपास फुल चार्ज करने के बाद दिन भर यूज करता हूं, तो भी रात को 8-9 बजे तक इसकी बैटरी 20 पर्सेंट से ज्यादा ही रहती है।
मेरे दिन भर के यूज में व्हाट्ऐप, कॉल, ई-मेल, सोशल मीडिया ऐप्स और सर्फिंग जैसी चीजें रहती हैं। साथ ही रील्स या शॉर्ट्स जैसे वीडियो भी देखता हूं। कुल मिलाकर, सामान्य यूज की स्थिति में फोन की बैटरी आपका पूरे दिन साथ देगी। इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 0 से 100 पर्सेंट तक चार्ज होने में इसे 1 घंटे से कुछ ज्यादा समय लगता है।
परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन ‘पावरहाउस’ है। मगर इसमें एक कमी है। लगातार कुछ देर तक यूज करने की स्थिति में यह गर्म होता है। खासकर, फोटो या वीडियो ग्राफी और गेमिंग के दौरान। मैं गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा के समय से यह देख रहा हूं कि सैमसंग के अल्ट्रा फोन्स में गर्म होने की समस्या है। हालांकि, एस21 की तुलना में एस24 तक, गर्म होने का स्तर कम हो गया है, लेकिन फोन गर्म अभी भी होता है।
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा कैमरा सेंट्रिक फोन है। इसमें पीछे की तरफ 200MP + 50MP + 12MP + 10MP के चार सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा है। रियर कैमरा बाय डिफॉल्ट 12 मेगापिक्सल से फोटो क्लिक करता है। फोटो अच्छी आती हैं। कलर्स काफी हद तक नेचुरल होते हैं। डिटेलिंग भी बेहतरीन मिलती है।
50 मेगापिक्सल या फिर 200 मेगापिक्सल वाले सेंसर इन फोटो को और अच्छी बना देते हैं। 12 मेगापिक्सल वाले कैमरे से 100X जूम तक, जबकि 50 और 200 मेगापिक्सल वाले सेंसर्स से 10X जूम तक की तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। S24 Ultra से 30X जूम तक क्लिक की गई फोटो में अच्छी डिटेल्स मिलती हैं।
नाइट मोड में भी अच्छी फोटो आती है। लो-लाइट या रात में ली गई तस्वीरों में बहुत कम नॉइज दिखेगा। इस फोन में सैमसंग ने एआई आधारित कई टूल दिए हैं, जिनसे फोटो क्वालिटी शानदार हो जाती हैं। सेल्फी कैमरा सोशल मीडिया अपलोड्स के लिए ठीक तस्वीरें क्लिक कर देता है।
वीडियोग्राफी की बात करें, तो रियर कैमरे से 8K तक वीडियो शूट कर सकते हैं। दिन की रोशनी में गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा से शानदार वीडियो शूट होता है। वीडियो और ऑडियो की क्वालिटी बेहतरीन आती है। फ्रंट कैमरे से भी अल्ट्रा एचडी वीडियो बना सकते हैं। फोन का स्टेबलाइजेशन फीचर भी अच्छे से काम करता है। मैंने कई बार चलते हुए वीडियो शूट किया, लेकिन वीडियो स्थिर दिखता है।
सैमसंग ने इस फोन की लॉन्चिंग के दौरान इसकी ब्रांडिंग को एआई से जोड़ा था। इसकी वजह, फोन में एआई आधारित ढेरों फीचर हैं। ये फीचर्स कैमरे में भी मिलते हैं। इनकी वजह से फोटो और वीडियो पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर आते हैं। हां, इसके कैमरे में मुझे एक कमी जरूर मिली। लो लाइट में पोट्रेट मोड में फोटो खींचने के दौरान यह फोन ऑब्जेक्ट को लेकर कभी-कभी कन्फ्यूज हो जाता है।
मैंने ऐसी कई फोटो क्लिक की हैं, जब इसने मेन ऑब्जेक्ट को ब्लर और बैकग्राउंड ऑब्जेक्ट को क्लियर ले लिया है। ऐसा कई बार हुआ है। हालांकि, इससे पहले वाले अल्ट्रा फोन्स में ऐसी समस्या नहीं दिखी थी। मेरा मानना है कि शायद कुछ एआई फीचर्स सही तरह से ऑप्टिमाइज न हुए हों।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा एक ऐसा फोन है, जिसका मेन फोकस कैमरा है और यह अपने काम को बखूबी करता है। सैमसंग का यह फोन शानदार फोटो क्लिक करने के साथ बेहतरीन वीडियो शूट करने में सक्षम है।
Galaxy S24 सीरीज की लॉन्चिंग के दौरान मेन फोकस गैलेक्सी एआई पर रखा गया था। Galaxy AI असल में फोन के लिए बनाया गया सैमसंग का जेनरेटिव एआई है। इसमें एआई आधारित ढेरों फीचर मिलते हैं। इनमें कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जो आपकी फोटो को और बेहतरीन बनाते हैं, तो कुछ ऐसे हैं, जो यूजर्स का काम आसान करते हैं।
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में मिलने वाले एआई फीचर्स में सर्किल टु सर्च बड़े काम का है। आप कुछ पढ़ रहे हों या कोई तस्वीर देख रहे हों, उसे सिर्फ सर्किल कर दें, कुछ सेकंड में ही गूगल आपको उससे संबंधित रिजल्ट दिखा देगा। इसके लिए आपको सिर्फ होम बटन को लॉन्ग प्रेस करना है, जिसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे ऑब्जेक्ट को सर्किल कर सकते हैं। मेरी नजर में यह गूगल लेंस का अपग्रेड है।
इस फोन के गैलरी ऐप में जनरेटिव एआई आधारित कई ऐसे फीचर हैं, जो फोटो एडिटिंग को शानदार बनाते हैं। किसी तस्वीर के बैकग्राउंड से कुछ हटाना हो या किसी ऑब्जेक्ट की जगह बदलनी हो, एआई इसे आसानी से कर देता है। इनके अलावा फोटो में कई और बदलाव कर सकते हैं, जो तस्वीर को आपके मनमुताबिक अच्छा बना सकते हैं।
काम की बात यह है कि ये फीचर्स सिर्फ एस24 अल्ट्रा से क्लिक की गई तस्वीरों पर ही नहीं, बल्कि इस फोन में रखी हुई दूसरी तस्वीरों पर भी वैसे ही काम करते हैं। एडिट की गई फोटो काफी हद तक रियल लगती हैं। हालांकि, एआई की मदद से एडिट की गई फोटो की पहचान के लिए कंपनी ने इसमें एक छोटा लोगो दिया है।
यह फीचर उस समय काम आता है, जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से फोन पर बात कर रहे हों, जिसकी भाषा आपको न आती है। कोई कॉल आने पर आपको गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की स्क्रीन पर ‘कॉल असिस्ट’ का ऑप्शन दिखेगा। इसको टैप करने पर ‘टेक्स्ट कॉल’ और ‘लाइव ट्रांसलेशन’ के दो विकल्प देखेंगे।
अगर आप ‘लाइव ट्रांसलेशन’ सेलेक्ट करते हैं, तो यह सामने वाले की बात को आपकी चुनी हुई भाषा में ट्रांसलेट कर देगा, जबकि आपकी बात को सामने वाले की भाषा में बताएगा। टेक्स्ट कॉल सेलेक्ट करने पर यह आपकी बात को टाइप करेगा और सामने वाले को वह सुनाई देगा।
हमने इस फीचर को कई बार यूज किया। यह है तो बड़े काम का, लेकिन अभी इसमें सुधार की काफी जरूरत है। जैसे, बातचीत के दौरान उच्चारण सही से समझ न आने की वजह से यह ऐसा ट्रांसलेशन कर देता है, जो आपकी बातचीत से अलग होगा। हालांकि, यह शुरुआती स्टेज में है, तो सुधार की पूरी गुंजाइश बनती है। इनके अलावा कई और एआई आधारित फीचर इस फोन में मिलते हैं, जो आपकी फोटो और वीडियो को बेहतर बनाने के साथ ही टेक्स्ट फॉर्मेटिंग और वॉलपेपर क्रिएट करने समेत कई काम करते हैं।
Galaxy S24 Ultra एक रियल फ्लैगशिप फोन है, जो प्रीमियम फील देता है। फोन देखकर कुछ लोग आपसे इसकी कीमत जरूर पूछ लेंगे। इसका डिजाइन पिछली सीरीज जैसा ही है, लेकिन टाइटेनियम फ्रेम का यूज नया है। फोन का डिस्प्ले, इसकी परफॉर्मेंस और कैमरा शानदार हैं। बैटरी बैकअप अच्छा है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित One UI 6.1 पर काम करता है। इसका यूआई क्लीन और स्मूद है। इसमें आपको ढेरों AI फीचर्स मिलेंगे, जिनमें से कुछ को यूज करने में आपको जरूर मजा आएगा।