12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Itel S23+ Review: क्या सस्ता कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन खरीदने लायक है या नहीं ?

Itel S23+ Review in Hindi: हमने इस बजट रेंज में आने वाले कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन का लंबे समय तक उपयोग किया है और अब आपके लिए रिव्यू लेकर आए हैं। इससे आप तय कर पाएंगे कि फोन खरीदना चाहिए या नहीं।

Published By: Ajay Verma

Published: May 25, 2024, 07:31 AM IST

COVER IMAGE

Story Highlights

  • Itel S23+ सस्ता स्मार्टफोन है।
  • फोन में 50MP बैक कैमरा दिया गया है।
  • डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Itel S23+ Review in Hindi: Itel S23+ को लॉन्च हुए काफी समय हो गया है। यह पहला बजट स्मार्टफोन है, जो कर्व्ड 3D एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 50MP कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। हमने इस फोन को प्राइमरी डिवाइस के तौर पर कई महीनों तक इस्तेमाल किया है। अब हम इसका डिटेल रिव्यू आपके लिए लेकर आए हैं। आइये, जानते हैं क्या वाकई इस बजट कर्व्ड स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में दम है या नहीं…

Itel S23+ के फीचर्स

डिस्प्ले: 6.78-इंच AMOLED कर्व्ड स्क्रीन
प्रोसेसर: यूनिसोक टाइगर T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
जीपीयू: Mali-G57 MP1
फ्रंट कैमरा: 32MP कैमरा
रियर कैमरा: 50MP कैमरा
रैम: 8GB
स्टोरेज: 256GB
बैटरी: 5000mAh
फास्ट चार्जिंग: 18 W Type-C
ओएस: Android 13
कलर ऑप्शन: एलिमेंटल ब्लू और लेक सियान

Itel S23+ की कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड आइटेल ने Itel S23+ की कीमत 13,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीद सकते हैं।

Itel S23+ का डिजाइन

आइटेल एस23 प्लस का डिजाइन शानदार है। इस फोन की बॉडी में प्लास्टिक का उपयोग किया गया है। इसके फ्रंट में पंच होल कैमरा मिलता है। प्रीमियम फील देने के लिए डिवाइस में कर्व्ड ऐज मिलते हैं। दाहिने साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, जो सही काम करते हैं। इसके अलावा, मोबाइल फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक भी है। इस्तेमाल के दौरान हमने पाया कि दोनों फीचर ठीक काम करते हैं।

अब बैक पर आएं, तो आइटेल एस23 प्लस का डिजाइन iPhone से मिलता-जुलता है। इसके रियर में Led लाइट के साथ दो कैमरा लेंस मौजूद हैं। इसका बैक-पैनल प्लास्टिक का बना है। यह काफी शाइनी और स्मूथ है। इस पर उंगलियों की छाप भी नहीं पड़ती है। इसके नीचे सिम-ट्रे, स्पीकर ग्रिल और ऑडियो जैक की जगह यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसको आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसका वजन भी कम है।

Itel S23+ का डिस्प्ले

आइटेल एस 23 प्लस में फुल HD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसकी सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 लगाया गया है। इसकी स्क्रीन दिखने में काफी प्रीमियम लगती है। हालांकि, कम रिफ्रेश रेट होने के कारण स्मूथ टच नहीं मिलता है। ब्राइटनेस की बात करें, तो यह ठीक-ठाक है। इसका इस्तेमाल धूप में किया जा सकता है। इसमें नाइट मोड का भी सपोर्ट मिलता है।

Itel S23+ की परफॉर्मेंस

आइटेल ने एस 23 प्लस में Unisoc Tiger T616 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। परफॉर्मेंस की बात की जाएं, तो यह फोन डेली यूसेज के लिए एकदम ठीक है। हमने रिव्यू के दौरान पाया कि आप इस पर ब्राउजिंग, कॉलिंग और सोशल मीडिया ऐप यूज करने जैसे बेसिक काम आसानी कर सकते हैं। हेवी यूसेज के दौरान फोन जल्दी गर्म हो जाता और हैंग भी होने लगता है। इस पर Modern Combat 5, BGMI और Asphalt 9 जैसे हेवी गेम्स नहीं खेले जा सकते हैं।

Itel S23+ का कैमरा

Itel S23+ फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन लेंस और AI सेंसर मौजूद है। कीमत के हिसाब से कैमरा ठीक-ठाक परफॉर्म करता है। दिन की रौशनी में फोन का कैमरा एवरेज तस्वीरें क्लिक करता है। इसके द्वारा खींची गई फोटो पंची और ब्राइट होती हैं। इन तस्वीरों में डिटेल भी ठीक-ठाक होती है। हालांकि, नाइट मोड से खींची गई फोटो साफ नहीं आती हैं। वहीं, सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। इससे क्लिक की गई सेल्फी काफी ब्राइट आती है।

Itel S23+ की बैटरी

Itel S23+ स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की है। इसको 18W के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसको फुल चार्ज होने में डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी बैटरी डेढ़ दिन तक चलती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर से हमें कोई शिकायत नहीं है।

TRENDING NOW

हमारा फैसला

15 हजार से कम में आने वाला Itel S23+ बहुत शानदार स्मार्टफोन नहीं है। इसकी परफॉर्मेंस ने हमें थोड़ा निराश किया है। यही इसकी एक बड़ी कमजोरी है। बजट सेगमेंट में आपको Redmi 12 5G, Realme 11x 5G और Lava Blaze 2 5G जैसे स्मार्टफोन मिल जाएंगे, जिनमें आपको आइटेल एस 23 प्लस के मुकाबले हाई रिफ्रेश रेट से लेकर प्रोसेसर तक मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language