31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vodafone Idea (Vi) लेकर आया Republic Day ऑफर, प्रीपेड प्लान में मिल रहा अधिक डेटा

Vodafone Idea (Vi) Republic Day Offer के तहत यूजर्स को 5GB तक अतिरिक्त डेटा मिल रहा है। यह ऑफर 7 फरवरी तक के लिए उपलब्ध है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 26, 2023, 09:56 AM IST

Vodafone Idea

Story Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) Republic Day ऑफर 7 फरवरी तक के लिए है।
  • Vi ऐप से रिचार्ज करने पर यूजर्स को फ्री डेटा मिलेगा।
  • यूजर्स को 199 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करने पर अधिक डेटा मिलेगा।

Vodafone Idea (Vi) Republic Day Offer के तहत लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को फ्री डेटा ऑफर कर रही है। यह बेनिफिट Vi के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा है। एक तय तारीख तक Vi App से रिचार्ज करके यूजर्स 5GB तक अतिरिक्त डेटा पा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अधिक पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।

Vodafone Idea (Vi) Republic Day Offer

Vi App से 299 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करने पर यूजर्स को 5GB तक अतिरिक्त डेटा मिलेगा। वहीं, 199 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करके यूजर्स 2GB अतिरिक्त डेटा पा सकेंगे। Vi Republic Day ऑफर के तहत मिल रहा यह डेटा 28 दिन तक के लिए उपलब्ध रहेगा। इसका मतलब है कि इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इतना ही नहीं, यह ऑफर 26 जनवरी, 2023 से लेकर 7 फरवरी, 2023 तक के बीच रिचार्ज करने वाले यूजर्स को ही मिलेगा।

ध्यान रखें कि यह अतिरिक्त डेटा केवल Vi ऐप से रिचार्ज करने पर ही मिलेगा और ऑफर सीमित समय के लिए है।

Vi Prepaid Plan

अगर आपको Vi के प्रीपेड प्लान नहीं पता हैं तो बता दें कि कंपनी के तीन लोकप्रिय प्लान में 299 रुपये, 479 रुपये और 719 रुपये का प्लान शामिल है। 299 रुपये के प्लान में हर रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग पूरे 28 दिन के लिए मिलते हैं।

वहीं, 479 रुपये का प्लान 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS के साथ आता है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन है।

इसके अलावा, तीसरा 719 रुपये वाले प्लान में हर रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS के साथ 84 दिनों के लिए मिलता है।

TRENDING NOW

इन शहरों में खुली दुकानें

बुधवार को वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसने अपने ग्रामीण प्रीपेड ग्राहकों के करीब जाने के लिए 18 राज्यों में 1,100 से अधिक नए प्रारूप ‘Vi Shops’ शुरू किए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने तीन महीने के भीतर ये Vi शॉप्स आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई शहरों में लॉन्च की हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language