
Vodafone Idea (Vi) Republic Day Offer के तहत लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को फ्री डेटा ऑफर कर रही है। यह बेनिफिट Vi के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा है। एक तय तारीख तक Vi App से रिचार्ज करके यूजर्स 5GB तक अतिरिक्त डेटा पा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अधिक पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।
Vi App से 299 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करने पर यूजर्स को 5GB तक अतिरिक्त डेटा मिलेगा। वहीं, 199 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करके यूजर्स 2GB अतिरिक्त डेटा पा सकेंगे। Vi Republic Day ऑफर के तहत मिल रहा यह डेटा 28 दिन तक के लिए उपलब्ध रहेगा। इसका मतलब है कि इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इतना ही नहीं, यह ऑफर 26 जनवरी, 2023 से लेकर 7 फरवरी, 2023 तक के बीच रिचार्ज करने वाले यूजर्स को ही मिलेगा।
ध्यान रखें कि यह अतिरिक्त डेटा केवल Vi ऐप से रिचार्ज करने पर ही मिलेगा और ऑफर सीमित समय के लिए है।
अगर आपको Vi के प्रीपेड प्लान नहीं पता हैं तो बता दें कि कंपनी के तीन लोकप्रिय प्लान में 299 रुपये, 479 रुपये और 719 रुपये का प्लान शामिल है। 299 रुपये के प्लान में हर रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग पूरे 28 दिन के लिए मिलते हैं।
वहीं, 479 रुपये का प्लान 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS के साथ आता है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन है।
इसके अलावा, तीसरा 719 रुपये वाले प्लान में हर रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS के साथ 84 दिनों के लिए मिलता है।
बुधवार को वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसने अपने ग्रामीण प्रीपेड ग्राहकों के करीब जाने के लिए 18 राज्यों में 1,100 से अधिक नए प्रारूप ‘Vi Shops’ शुरू किए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने तीन महीने के भीतर ये Vi शॉप्स आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई शहरों में लॉन्च की हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language