Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jan 23, 2025, 04:48 PM (IST)
Vodafone Idea (Vi) ने TRAI के आदेश के बाद अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में नया Voice-Only रिचार्ज प्लान एड कर लिया है। यह प्लान यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ वॉइस कॉलिंग और SMS सुविधा प्रोवाइड करता है। हाल ही में Airtel-Jio कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में वॉइस-ओन्ली रिचार्ज प्लान को शामिल किया है। अब इस लिस्ट में Vodafone Idea (Vi) ब्रांड का प्लान भी शामिल हो गया है। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Vodafone Idea का मात्र 1 रुपये का धांसू रिचार्ज प्लान, जानें बेनेफिट्स
कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नया Vodafone Idea (Vi) Voice-Only रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान की कीमत 1460 रुपये है। इस प्लान की वैलिडटी 270 रुपये की है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा शामिल है। इसके अलावा, इस प्लान के तहत यूजर्स 270 दिन तक रोजाना 100 फ्री SMS भेज सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में डेटा जैसे अन्य किसी प्रकार के बेनेफिट्स शामिल नहीं है। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
Jio कंपनी ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में 458 रुपये और 1958 रुपये वाले दो रिचार्ज प्लान्स एड किए हैं। ये दोनों ही ही कंपनी के वॉइस-ओन्ली रिचार्ज प्लान हैं। 458 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें कॉलिंग और 1000 SMS बेनेफिट्स मिलते हैं। वहीं, 1958 वाले प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS की सुविधा देता है। और पढें: Vodafone Idea यूजर्स के लिए आया नया प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगी 84 दिन की वैधता
कुछ समय पहले ही TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि वे अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कम दाम वाले वॉइस ओन्ली रिचार्ज प्लान पेश करें। ये प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा, जो कि सिर्फ अपना नंबर चालू रखने के लिए रिचार्ज एक्टिवेट कराते हैं। ऐसे यूजर्स को मजबूरन कॉलिंग और SMS के साथ-साथ डेटा के भी पैसे देने पड़ते हैं, जिसकी उन्हें जरूरत नहीं है। ऐसे ही यूजर्स के लिए अब ट्राई के आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियां सस्ते रिचार्ज प्लान्स लेकर आ रही हैं।