Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 29, 2024, 12:15 PM (IST)
Jio के पास शानदार प्रीपेड प्लान्स की भरमार है। इनमें अलग-अलग प्राइस रेंज वाले प्लान्स हैं, जिनमें इंटरनेट यूज करने के लिए सुपर फास्ट डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, मनोरंजन के लिए प्लान्स में OTT ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। हम आपको यहां कंपनी के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 80 दिन से ज्यादा की वैधता, रोजाना 2GB डेटा और Netflix का एक्सेस मिलेगा। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
Jio के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 1299 रुपये है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS दिए जा रहे हैं। इस पैक में फ्री वॉइस कॉलिंग मिल रही है, जिससे यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर घंटो दोस्तों से चिट-चैट कर सकते हैं। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में जियो टीवी (Jio TV), जियो सिनेमा (Jio Cinema) और जियो क्लाउड (Jio Cloud) का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा
अन्य बेनेफिट्स पर नजर डालें, तो जियो के प्रीपेड प्लान में Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इसके लिए यूजर्स को अलग से मेंबरशिप लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी
टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने इस रिचार्ज प्लान की वैधता 84 दिन तय की है। यानी कि आप तीन महीने तक इस प्लान का उपयोग कर पाएंगे और आपको हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि आप इस प्लान को खरीदने के लिए इच्छुक हैं, तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप में जाकर रिचार्ज कर सकते हैं।
टेलीकॉम जाइंट जियो ने इस महीने यानी नवंबर के मध्य में सस्ता डेटा वाउचर लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 11 रुपये है। इस पैक में 10GB डेटा मिल रहा है, वो भी 1 घंटे की समय सीमा के साथ। यानी कि आप 1 घंटे तक इस पैक का उपयोग अपने मौजूदा प्लान के साथ कर पाएंगे।