comscore

Jio के अनलिमिटेड वैलेडिटी वाले टॉकटाइम प्लान, कीमत 10 रुपये से शुरू

Jio अपने कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान में टॉकटाइम ऑफर करता है। कंपनी के कुल छह ऐसे पैक आते हैं, जिनमें टॉकटाइम अनलिमिटेड वैलेडिटी के साथ मिलता है। यहां ऐसे सारे प्लान्स बताए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 28, 2023, 05:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio का सबसे सस्ता टॉकटाइम प्लान 10 रुपये का आता है।
  • कंपनी कुल छह प्लान में टॉकटाइम ऑफर करती है।
  • ये प्लान्स अनलिमिटेड वैलेडिटी के साथ आते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर OTT प्लेटफॉर्म के फ्री सब्सक्रिप्शन तक कई सुविधाएं मिलती हैं। यूजर्स अपने अनुसार कोई भी प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं। अनलिमिटेड प्लान्स के अलावा लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी Jio कुछ टॉप-अप प्लान भी ऑफर करती है। सबसे कम कीमत वाला प्लान 10 रुपये और सबसे ज्यादा कीमत वाला प्लान 1000 रुपये का है। news और पढें: Jio ने कराई मौज, 200 दिन चलेगा यह प्लान, मिलेगा काफी कुछ

इन प्लान्स में टॉकटाइम मिलता है। ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए बहुत अच्छे होते हैं, जिन्हें मोबाइल डेटा, फ्री SMS, OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉलिंग की जरूरत नहीं होती है। वे केवल कॉल करने या अपनी सिम को एक्टिवेट रखने के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं। आज हम इस आर्किटल में आपको Jio Top-Up Vouchers की लिस्ट और उनमें मिलने वाले बेनिफिट की बात करेंगे। news और पढें: Jio के तीन धमाकेदार प्लान, सुपरफास्ट डेटा के साथ मुफ्त में मिल रहा JioHotstar

Jio Top-Up Vouchers

कंपनी कुल 6 टॉप-अप वाउचर्स ऑफर करती है। इसमें 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की कीमत वाले प्लान शामिल हैं।

पहला प्लान

पहले प्लान की कीमत 10 रुपये है। इसमें यूजर्स को 7.47 रुपये मिलते हैं। इसकी वैलेडिटी अनलिमिटेड है।

दूसरा प्लान

Jio का दूसरा प्लान 20 रुपये का आता है। इसमें अनलिमिटेड वैलेडिटी के लिए 14.95 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता है।

तीसरा प्लान

जियो अपने तीसरे प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में 39.37 रुपये का टॉकटाइम ऑफर करती है। इसकी वैलेडिटी भी अनलिमिटेड समय के लिए है। इस प्लान की कीमत 50 रुपये है।

चौथा प्लान

Jio का चौथा टॉप-अप वाउचर 100 रुपये का आता है। इसकी वैलेडिटी अनलिमिटेड है। इस प्लान के साथ 81.75 रुपये मिल रहे हैं।

पांचवां प्लान

कंपनी का पांचवां प्लान 500 रुपये का आता है। इस टॉप-अप में उन्हें 420.73 रुपये मिलते हैं। इसकी वैलेडिटी भी अनलिमिटेड है।

छठा प्लान

जियो का आखिरी और सबसे मंहगा प्लान भी 1000 रुपये का आता है। इसमें 844.46 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। यह टॉप-अप वाउचर भी अनलिमिटेड वैलेडिटी के साथ आता है।

ध्यान रखें कि ये सभी टॉप-अप वाउचर्स केवल टॉक-टाइम के साथ आते हैं। इसके अलावा, इनमें कोई अन्य बेनिफिट नहीं मिलते हैं। इस टॉक टाइम का यूज इंटरनेशनल सर्विस के लिए कर सकते हैं।