
Jio ने अपने ग्राहकों की दिवाली खास बनाने के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस नए रिचार्ज प्लान में डेली 1GB से ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इस पैक में Swiggy का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है। इसके लिए कंपनी ने फूड डिलीवरी फर्म स्विगी के साथ हाथ मिलाया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं जियो के नए रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से…
जियो के मुताबिक, नए प्रीपेड प्लान का नाम ‘Jio Swiggy One Lite’ है। इस प्लान की कीमत 866 रुपये है। इस प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ डेली 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 100SMS मिल रहे हैं। इसके अलावा, प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 महीने के लिए Swiggy One Lite का ससब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर की जा रहा है।
जियो के नए पैक में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिल रहा है। वहीं, इस प्रीपेड प्लान की वैधता 84 दिन की है। इस पैक को ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप्लिकेशन से रिचार्ज कराया जा सकता है।
Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन की कीमत 600 रुपये है। इस सब्सक्रिप्शन के तहत 149 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर 10 फ्री होम डिलीवरी दी जाएंगी। यूजर्स को हर ऑर्डर पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, Genie के जरिए खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यही नहीं सब्सक्रिप्शन तहत यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा, जो कि माय जियो अकाउंट में क्रेडिट होगा।
आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी जियो ने पिछले महीने अक्टूबर में 3,227 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्रीपेड पैक में रोजाना 2GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें 5GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। इस पैक के साथ अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस दिया जा रहा है। इसकी समय सीमा 365 दिन यानी 1 साल की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language