comscore

Jio लाया 1GB डेली डेटा वाला सस्ता प्लान, अब नहीं मिलेगा 119 रुपये का पैक

Jio ने अपना 119 रुपये का बेस प्रीपेड प्लान वेबसाइट से हटा दिया है। इसकी जगह कंपनी 149 रुपये में एक नया पैक लेकर आई है। इसमें भी डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 24, 2023, 11:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio ने 149 रुपये का एक नया बेस प्लान पेश किया है।
  • कंपनी ने 119 रुपये वाले बेस प्लान को बंद कर दिया है।
  • नया प्लान डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio ने अपने एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान (Jio Prepaid Plan) को हटा दिया है। अब यूजर्स कंपनी के 119 रुपये वाले प्लान का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसे कंपनी की वेबसाइट पर प्रीपेड प्लान की लिस्टिंग से हटा दिया गया है। हालांकि, इसकी जगह जियो एक नया एंट्री लेवल प्लान लेकर आया है। बता दें कि 119 रुपये वाले प्लान में जियो यूजर्स को डेली डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई बेनिफिट ऑफर करता था। नए एंट्री लेवल प्लान को भी डेली डेटा के साथ लाया गया है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Jio का खास प्लान, फ्री में खेल पाएंगे प्रीमियम गेम

Jio का नया बेस प्लान

Jio का अब बेस प्रीपेड प्लान 149 रुपये का हो गया है। कंपनी इसे 20 दिन की वैलेडिटी और 1GB डेली डेटा के साथ लाई है। जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्लान को लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग की मानें तो यह प्लान 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें जियो की ऐप जैसे JioTV, JioCinema Jiocloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है। news और पढें: Jio का 90 दिन चलने वाला प्लान, कीमत 200 से भी कम

कंपनी ने हटाया यह रिचार्ज पैक

अब उस प्लान की बात करते हैं, जिसे कंपनी ने बंद कर दिया है। जियो अब 119 रुपये का बेस प्लान ऑफर नहीं करता है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। बता दें कि इस बेस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS के साथ 1.5GB डेली डेटा ऑफर करती थी। हालांकि, इसकी वैलेडिटी नए प्लान के कम केवल 14 दिन ही थी।

इसका मतलब है कि अब जियो के यूजर्स को कंपनी के बेस प्लान के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे। ज्यादा पैसे देने के बाद भी उन्हें डेटा कम, लेकिन वैलेडिटी ज्यादा मिलेगी।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

जियो के अन्य नए प्लान

जियो ने हाल में कई नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Netflix का सब्सक्रिप्शन और डेली डेटा मिल रहा है। कंपनी 1,099 रुपये और 1,499 रुपये का प्लान लेकर आई है। 1,099 रुपये में 84 दिनों के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन और 2GB डेली डेटा मिलता है। वहीं, दूसरे प्लान में 3GB डेली डेटा 84 दिनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ मिलता है।