Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 24, 2023, 11:46 AM (IST)
Jio ने अपने एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान (Jio Prepaid Plan) को हटा दिया है। अब यूजर्स कंपनी के 119 रुपये वाले प्लान का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसे कंपनी की वेबसाइट पर प्रीपेड प्लान की लिस्टिंग से हटा दिया गया है। हालांकि, इसकी जगह जियो एक नया एंट्री लेवल प्लान लेकर आया है। बता दें कि 119 रुपये वाले प्लान में जियो यूजर्स को डेली डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई बेनिफिट ऑफर करता था। नए एंट्री लेवल प्लान को भी डेली डेटा के साथ लाया गया है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
Jio का अब बेस प्रीपेड प्लान 149 रुपये का हो गया है। कंपनी इसे 20 दिन की वैलेडिटी और 1GB डेली डेटा के साथ लाई है। जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्लान को लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग की मानें तो यह प्लान 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें जियो की ऐप जैसे JioTV, JioCinema Jiocloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है। और पढें: Jio का महीनेभर चलने वाला डेटा प्लान, कीमत मात्र 100 रुपये
अब उस प्लान की बात करते हैं, जिसे कंपनी ने बंद कर दिया है। जियो अब 119 रुपये का बेस प्लान ऑफर नहीं करता है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। बता दें कि इस बेस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS के साथ 1.5GB डेली डेटा ऑफर करती थी। हालांकि, इसकी वैलेडिटी नए प्लान के कम केवल 14 दिन ही थी।
इसका मतलब है कि अब जियो के यूजर्स को कंपनी के बेस प्लान के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे। ज्यादा पैसे देने के बाद भी उन्हें डेटा कम, लेकिन वैलेडिटी ज्यादा मिलेगी।
जियो ने हाल में कई नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Netflix का सब्सक्रिप्शन और डेली डेटा मिल रहा है। कंपनी 1,099 रुपये और 1,499 रुपये का प्लान लेकर आई है। 1,099 रुपये में 84 दिनों के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन और 2GB डेली डेटा मिलता है। वहीं, दूसरे प्लान में 3GB डेली डेटा 84 दिनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ मिलता है।