Published By: Mona Dixit | Published: Apr 05, 2023, 04:14 PM (IST)
Jio अपने यूजर्स के लिए एक से एक अच्छे प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेटा, फ्री SMS और OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। प्रीपेड रिचीर्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) के अलावा Jio कई पोस्टपेड प्लान भी ऑफर करता है। इन्हें कंपनी ने JioPlus Plans का नाम दिया है। लिस्ट में 299 रुपये से लेकर 1,499 रुपये तक के कई प्लान शामिल हैं। आज हम Jio Postpaid Plan के बारे में बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
कंपनी कुल पांच JioPlus Plans ऑफर करती है। इसमें कुछ फैमिली प्लान भी शामिल हैं। इसका मतलब है कि उन्हें एक से ज्यादा सिम के साथ यूज किया जा सकता है। सभी प्लान की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
Jio के पोस्टपेड प्लान की लिस्ट में सबसे सस्ता पैक 299 रुपये का है। इसमें 30GB डेटा के साथ हर रोज फ्री 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, प्लान जियो के कई ऐप का फ्री एक्सेस भी देता है। बता दें कि इसमें Add-On Family SIM की सुविधा नहीं मिलती है।
इस प्लान के साथ कंपनी 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री SMS की सुविधा देती है। इस प्लान का यूज 3 फैमिली सिम के साथ यानी इस प्लान के साथ तीन फैमिली मेंबर्स को एड-ऑन करवा सकते हैं। हर सिम के साथ हर महीने 5GB अतिरिक्त डेटा भी मिलता है।
Jio के इस पोस्टपेड प्लान में कंपनी अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है। साथ ही हर रोज 100 फ्री SMS दिए जाते हैं। इसमें फैमिली मेंबर्स को एड-ऑन की सुविधा नहीं है। हालांकि, Jio Cinema, JioTV और Jiocloud जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100GB डेटा और हर रोज 100 फ्री SMS के साथ Netflix और Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। प्लान में तीन फैमिली मेंबर्स को एड-ऑन की सुविधा भी दी जाती है।
कंपनी का सबसे मंहगा Postpaid प्लान 1,499 रुपये का होता है। इसमें 300GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही Netflix और Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन भी है। हालांकि, यह प्लान फैमिली मेंबर्स को एड-ऑन सुविधा के साथ नहीं आता है।