16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio ने एक-साथ 5 नए प्लान किए लॉन्च, JioSaavn Pro बंडल के साथ मिलेंगे सभी टेलीकॉम बेनेफिट्स

कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 5 नए JioSaavn रिचार्ज प्लान एड किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 269 रुपये, 529 रुपये, 589 रुपये, 739 रुपये और 789 रुपये है। नए प्लान की लॉन्च के बाद कंपनी ने पुराने 749 रुपये और 99 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है।

Published By: Manisha

Published: Jun 09, 2023, 01:29 PM IST

Jio

Story Highlights

  • Jio का सबसे सस्ता जियोसावन प्लान 269 रुपये का है
  • इस लिस्ट में यूजर्स को 84 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है
  • इन प्लान में 2GB तक डेली डेटा दिया जाएगा

Jio ने अपने म्यूजिक लवर्स ग्राहकों के लिए एक-साथ 5 नए प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। इन प्लान्स में कंपनी JioSaavn Pro बंडल सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दे रही है। हालांकि, खास बात यह है कि इन प्लान्स में यूजर्स को म्यूजिक सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ टेलीकॉम बेनेफिट्स भी मिलेंगे। बता दें, कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से ही दो जियोसावन प्रो बंडल पैक मौजूद हैं, जिनकी कीमत 99 रुपये और 749 रुपये है। हालांकि, यह दोनों प्लान केवल जियोसावन बेनेफिट्स के साथ ही आते हैं इनमें यूजर्स को अन्य किसी प्रकार के टेलीकॉम बेनेफिट्स नहीं मिलते। वहीं, अब जियोसावन रिचार्ज प्लान की लिस्ट में 5 नए प्लान शामिल हो गए हैं, जो कि म्यूजिक सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ यूजर्स को कई और बेनेफिट्स प्रोवाइड करते हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स।

JioSaavn New Plan list

कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 5 नए JioSaavn रिचार्ज प्लान एड किए हैं। Jio के इन प्लान्स की कीमत 269 रुपये, 529 रुपये, 589 रुपये, 739 रुपये और 789 रुपये है। नए प्लान की लॉन्च के बाद कंपनी ने पुराने 749 रुपये और 99 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है।

269 रुपये वाला Jio प्लान

Jio के 269 रुपये वाले प्लान में 28 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा एक्सेस देता है। इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें यूजर्स को JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity व JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

529 रुपये वाला Jio प्लान

Jio के 529 रुपये वाले प्लान में 56 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा एक्सेस देता है। इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें भी यूजर्स को JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity व JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

589 रुपये वाला Jio प्लान

Jio के 589 रुपये वाले प्लान में 56 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान यूजर्स को डेली 2GB डेटा एक्सेस देता है। इसके अलावा, फोन में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें यूजर्स को JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity व JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

739 रुपये वाला Jio प्लान

Jio के 739 रुपये वाले प्लान में 84 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा एक्सेस देता है। इसके अलावा, फोन में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें यूजर्स को JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity व JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

TRENDING NOW

789 रुपये वाला Jio प्लान

Jio के 789 रुपये वाले प्लान में भी 84 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान यूजर्स को डेली 2GB डेटा एक्सेस देता है। इसके अलावा, फोन में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें यूजर्स को JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity व JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

Jio

Select Language