comscore

Jio के ये प्लान देंगे एंटरटेनमेंट का डबल डोज, एक साथ 9 से ज्यादा OTT ऐप मिलेंगे Free

Jio के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक प्लान मौजूद हैं, जिनमें दो ऐसे प्लान हैं, जिन्हें खासतौर पर मनोरंजन के लिए तैयार किया गया है। इन प्लान में डेटा के साथ कई सारे OTT ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 27, 2025, 05:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio के पास पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड से लेकर प्रीपेड प्लान तक हैं। इन सभी प्लान्स में डेटा के साथ-साथ फ्री वॉइस कॉलिंग और SMS दिए जा रहे हैं। इन सब के साथ मनोरंजन के लिए OTT का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। हम आपको इस खबर में जियो के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एंटरटेनमेंट पर पूरी तरह से फोक्स्ड हैं। इनमें एक साथ 7 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। इनमें Sony Liv, Zee5 और Sun NXT जैसे ऐप शामिल हैं। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

Jio Entertainment Plans

175 रुपये वाला प्लान

जियो का यह रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान को मौजूदा प्लान के साथ रिचार्ज कराया जा सकता है। इसमें इंटरनेट के लिए कुल 10GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal और Hoichoi का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जिन्हें JioTV मोबाइल ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि, इस पैक में अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए वॉइस कॉलिंग नहीं मिल रही है। news और पढें: Jio का महीनेभर चलने वाला डेटा प्लान, कीमत मात्र 100 रुपये

445 रुपये वाला प्लान

इस रिचार्ज प्लान में भरपूर मनोरंजन प्रदान करने के लिए जियो टीवी ऐप के माध्यम से Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इस पैक में रोज 2GB डेटा और 100 SMS दिए जा रहे हैं। साथ ही, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी दी जा रही है।

इस प्लान में Jio Unlimited ऑफर के तहत JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन पूरे 90 दिन के लिए फ्री में दिया जा रहा है। इसमें 50GB JioAICloud स्टोरेज भी मिल रही है। इसकी वैधता केवल 28 दिन की है।

कहां उपलब्ध हैं रिचार्ज प्लान

बता दें Jioकि टेलीकॉम जियो के दोनों एंटरटेनमेंट प्लान इस वक्त ग्राहकों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल हैं। इन दोनों प्लान को साइट के अलावा आधिकारिक मोबाइल ऐप पर जाकर भी रिचार्ज कराया जा सकता है।