20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio लाया Dhan Dhana Dhan ऑफर, AirFiber Plus यूजर को मिलेगी तीन गुना इंटरनेट स्पीड

Jio अपकमिंग IPL के लिए एक नया ऑफर लेकर आया है। इसमें AirFiber Plus यूजर्स को तीन गुना इंटरनेट स्पीड मिल रही है। यूजर्स बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए तीन गुना स्पीड का लाभ उठा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 20, 2024, 12:24 PM IST

Jio

Story Highlights

  • Jio AirFiber Plus के लिए Dhan Dhana Dhan ऑफर आया है।
  • इसमें यूजर्स को तीन गुना इंटरनेट स्पीड मिल रही है।
  • इस ऑफर को सीमित समय के लिए लाया गया है।

Jio ने अपना नया Dhan Dhana Dhan ऑफर पेश किया है। इस ऑफर को खासतौर पर AirFiber Plus यूजर्स के लिए लाया गया है। इसके तहत यूजर्स को तीन गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी। यह ऑफर AirFiber के नए और मौजूदा दोनों यूजर्स के लिए है। हालांकि, इसे कंपनी सीमित समय के लिए लाई है। Jio Dhan Dhana Dhan ऑफर को अपकमिंग इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए लॉन्च किया गया है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Jio Dhan Dhana Dhan Offer

22 मार्च, 2024 से शुरू होने वाले इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए Jio ने AirFiber Plus यूजर्स के लिए Dhan Dhana Dhan ऑफर लॉन्च किया है। यह ऑफर केवल 60 दिनों के लिए वैलिड होगा। इसकी शुरुआत 16 मार्च, 2024 से होगी। यह आपकी इंटरनेट स्पीड को तीन गुना कर देगा ताकि JioCinema पर स्ट्रीम किए जाने वाले IPL 2024 को बिना किसी असुविधा के बेहतरीन इंटरनेट स्पीड के साथ देखा जा सके।

इस ऑफर के साथ 30mbps की स्पीड 100mbps, 100mbps की स्पीज 300 Mbps, 300 Mbps की स्पीड 500 Mbps और 500 Mbps की स्पीड 1 Gbps हो जाएगी। इसका मतलब है कि 30mbps वाला प्लान खरीदने पर आपको तीन गुना से भी ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

बता दें कि 30 Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 599 प्रति महीना है। वहीं, 100 Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 899 प्रति महीना है। इसका मतलब है कि 600 रुपये बचा सकते हैं। 100 mbps वाला प्लान इस ऑफर के साथ बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत में 300 mbps स्पीड पर दो महीने के लिए अपग्रेड हो जाएगा। 100 mbps वाले प्लान की कीमत 1199 प्रति महीना और 300 Mbps की कीमत 1499 रुपये है।

300 Mbps वाले प्लान की कीमत 1499 रुपये प्रति महीना और 500 mbps वाले प्लान की कीमत 2,499 रुपये प्रति महीना है। इस पर यूजर्स 2000 रुपये बचा सकते हैं।

TRENDING NOW

कैसे पाएं ऑफर?

Jio AirFiber Plus धन धना धन ऑफर, Jio AirFiber Plus नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए है। यूजर्स ऑफर जानने और कनेक्शन बुक करने के लिए Jio AirFiber की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक सेवा के बारे में पूछताछ करने और नया कनेक्शन बुक करने के लिए अपने नजदीकी जियो स्टोर पर भी जा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप 60008-60008 पर भी मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language