
Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर है। टेलीकॉम कंपनी ने अपने सस्ते डेटा वाउचर की वैधता को घटा दिया है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स को इन वाउचर में पहले की तुलना में अब कम समय सीमा मिलेगी, लेकिन डेटा पहले की तरह मिलता रहेगा। आपको बता दें कि डेटा वाउचर खास तरह के रिचार्ज प्लान हैं, जिन्हें एक्टिव प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज कराया जा सकता है। इनका उपयोग डेटा खत्म होने के बाद किया जा सकता है। इनमें केवल डेटा ही मिलता है। अन्य प्लान्स की तरह कॉलिंग और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Jio ने 19 रुपये और 29 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैलिडिटी में बदलाव किया है। 19 रुपये वाले वाउचर की बात करें, तो इसमें अब केवल 1 दिन के लिए डेटा मिलेगा। पहले इसमें मौजूदा प्लान में मिलने वाली वैधता जितनी है, उतनी ही दी जाती थी। वहीं, 29 रुपये वाले प्लान भी में एक्टिव प्लान में मिलने वाली वैधता मिलती थी। हालांकि, इस अपडेशन के बाद इस वाउचर में 2 दिन के लिए डेटा मिलेगा।
बता दें कि टेलीकॉम कंपनी जियो ने इस साल 3 जुलाई, 2024 को सभी प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। इनमें से 15 वाले वाउचर की कीमत 19 रुपये और 25 रुपये वाले वाउचर की कीमत 29 रुपये तय की गई।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के दोनों डेटा वाउचर नई वैलिडिटी के साथ ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। दोनों को डेटा पैक सेक्शन में जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है।
टेलीकॉम जांइट जियो ने इस महीने के मध्य में न्यू ईयर वेलकम प्लान पेश किया था। इसकी कीमत 2025 है। इसे सीमित समय के लिए बाजार में उतारा गया है। इस पैक को 11 जनवरी 2025 तक रिचार्ज किया जा सकेगा। इसमें 200 दिन की वैधता के साथ-साथ रोजाना 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। यही नहीं AJIO, Swiggy और EaseMyTrip प्लेटफॉर्म पर 2150 रुपये तक की कीमत वाले डिस्काउंट कूपन भी मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language