
Jio भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। जियो कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आती है। कई प्लान्स में यूजर्स को डेली डेटा के साथ-साथ एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर किया जाता है। आज हम आपको जियो के एक ऐसे ही रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। यह प्लान यूजर्स को खूब सारे डेली डेटा के साथ-साथ एक्स्ट्रा डेटा प्रोवाइड करता है। खास बात यह है कि इस प्लान के लिए आपको हजारों रुपये का रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। यह प्लान महज 700 रुपये से कम की कीमत में आता है।
Jio के इस प्लान की कीमत 699 रुपये है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। भले ही प्लान की वैलिडिटी कम हो, लेकिन इस प्लान के बेनेफिट महंगे प्लान के समान है। जियो के इस प्लान में यूजर्स खूब सारा डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1GB या फिर 2GB डेटा नहीं बल्कि 5GB डेटा का एक्सेस मिलता है। 28 दिन वैलिडिटी के हिसाब से जियो का प्लान यूजर्स को कुल मिलाकर 140GB डेटा प्रोवाइड करेगा।
जैसे कि हमने बताया जियो का यह प्लान यूजर्स को डेली डेटा के साथ-साथ एक्स्ट्रा डेटा भी देता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 5GB डेटा के साथ 16GB डेटा एक्स्ट्रा मिलेगा, वो भी बिल्कुल मुफ्त। यह 16GB डेटा यूजर्स के डेली डेटा कोटा से काटा नहीं जाएगा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @64kbps रह जाएगी।
डेटा के अलावा, यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देता है। साथ ही यूजर्स इस प्लान के तहत रोजाना 100 फ्री एसएमएस भेज सकते हैं। इतना ही नहीं यह प्लान यूजर्स को Jio Apps का कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड करता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह जियो का एक JioLink प्लान है। JioLink कंपनी का 4G मॉडम है। अगर आपके पास यह जियो मॉडल मौजूद है, तो आप जियो के इस प्लान का रिचार्ज के साथ खूब सारे डेटा का एक्सेस ले सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language