Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 04, 2025, 04:27 PM (IST)
Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां हैं। तीनों के यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। इनके पोर्टफोलियो में हर रेंज के प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं। इन सभी में डेटा से लेकर फ्री वॉइस कॉल तक दी जा रही है। हम आपको यहां जियो, एयरटेल और वीआई 299 रुपये वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप जान सकेंगे किसका प्लान बेस्ट है और किसके पैक में क्या मिल रहा है। और पढें: Jio यूजर्स की मौज कराएंगे ये रिचार्ज प्लान, 500 से कम में हर दिन मिलेगा 2GB डेटा
जियो के पोर्टफोलियो में 299 रुपये वाला प्लान मौजूद है। इस पैक में रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 SMS दिए जा रहे हैं। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए फ्री वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। यही नहीं प्लान में जियो टीवी और AI Cloud का फ्री में एक्सेस मिल रहा है। साथ ही, JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। इस रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिन की है। यह ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। और पढें: Jio यूजर्स की मौज, सस्ते में रोज मिलेगा 1.5GB डेटा
टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स को इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 1GB डेटा और 100 SMS दे रही है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा, प्रीपेड पैक में Free हेलो ट्यून का एक्सेस भी दिया जा रहा है। हालांकि, इस रिचार्ज पैक में ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व मोबाइल ऐप में जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है।
वोडाफोन आइडिया के इस रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिन की है। इस प्लान में डेली 100SMS के साथ 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा, प्लान में न तो ओटीटी का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है औ न ही वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे बेनेफिट्स मिल रहे हैं।