
Jio, Airtel और Vi ने टेलीकॉम बाजार में हर वर्ग के यूजर को ध्यान में रखकर प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन सभी प्लान्स में फ्री कॉलिंग से लेकर हाई-स्पीड डेटा तक दिया जा रहा है। ऐसे में यदि आप 300 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके मतलब की है। हम आपको यहां तीनों टेलीकॉम कंपनियों के किफायती प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे।
299 रुपये वाला प्लान: यह कंपनी का बेस्ट सेलिंग प्रीपेड प्लान है। इसमें प्रतिदिन 100SMS और 2GB डेटा (कुल 56GB डेटा) मिलता है। साथ ही, रिचार्ज प्लान में फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा, जियो के डेटा पैक में जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 28 दिन की है।
259 रुपये वाला प्लान: इस प्रीपेड पैक की वैधता 30 दिन की है। इसमें ऊपर वाले प्लान की तरह जियो के प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। अब डेटा की बात करें, तो इसमें रोज 100SMS और 1.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
299 रुपये वाला प्लान: इस प्रीपेड प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ-साथ रोज 1.5GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, प्लान में विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून का एक्सेस फ्री में मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।
296 रुपये वाला प्लान: एयरटेल इस डेटा प्लान में कुल 25GB डेटा ऑफर कर रहा है। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, रिचार्ज पैक के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा, फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है। इस प्रीपेड पैक की वैधता 30 दिन की है।
296 रुपये वाला प्लान: वीआई का यह प्रीपेड प्लान एयरटेल के 296 रुपये वाले प्लान की तरह है। इसमें भी 30 दिन के लिए कुल 25GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ वीआई मूवी और लाइव टीवी का एक्सेस दिया जा रहा है।
269 रुपये वाला प्लान: वोडाफोन आइडिया का यह प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें रोजाना 1GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। साथ ही, प्लान में 4GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग समेत वीआई मूवी और लाइव टीवी का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language