
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 04, 2023, 05:28 PM (IST)
Jio कंपनी अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न तरह के प्लान लेकर आती है। कंपनी ने हाल ही में Jio AirFiber सर्विस लॉन्च की है। यह कंपनी की 5G FWA (fixed-wireless access) सर्विस है, जिसे सितंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के दौरान कंपनी ने AirFiber सर्विस के तहत 6 नए प्लान लॉन्च किए थे। इनमें Jio AirFiber रेगुलर और Jio AirFiber Max प्लान शामिल थे। रेगुलर प्लान में तीन प्लान शामिल हैं, जिनकी कीमत 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये है। वहीं, मैक्स प्लान में 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3,999 रुपये की कीमत वाले प्लान पेश किए गए थे। वहीं, अब कंपनी ने AirFiber के तहत एक और किफायती प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान की कीमत महज 401 रुपये है। आइए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Jio AirFiber का स्पेशल ऑफर- 50 दिन चलने वाला प्लान, इंस्टॉलेशन फ्री!
Jio AirFiber सर्विस के इस नए प्लान की कीमत 401 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 1TB डेटा का एक्सेस मिलता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि जियो का यह प्लान एक डेटा बूस्टर प्लान है, जो कि यूजर्स को बेस प्लान के साथ एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत को पूरा करता है। आसान शब्दों में कहें, तो यूजर्स इस प्लान का फायदा तभी ले सकते हैं, तब उनके पास इससे अतिरिक्त एक अन्य बेस प्लान एक्टिव हो। और पढें: Jio AirFiber Independence Day Offer 2024: Jio नए ग्राहकों के लिए लाया स्पेशल ऑफर, सस्ते में लगेगा नया Wifi कनेक्शन
यह बेस प्लान 599 रुपये, 899 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3,999 रुपये कोई-सा भी हो सकता है। इनमें से किसी भी एक प्लान के एक्टिव होने के बाद ही आप जियो के इस डेटा बूस्टर प्लान का फायदा उठा सकते हैं। डेटा बूस्टर प्लान के तहत मिलने वाला 1TB डेटा बेस प्लान की वैलिडिटी तक वैध रहेगा। उदाहरण के तौर पर यदि आपने 1 महीने का प्लान एक्टिव किया हुआ है, तो डेटा बूस्टर प्लान के तहत मिलने वाले 1TB डेटा का इस्तेमाल आप 1 महीने तक कभी भी कर सकते हैं। और पढें: Jio ने की सबकी बोलती बंद, 101 रुपये में दे रहा 100GB डेटा
599 रुपये वाले Jio AirFiber प्लान की बात करें, तो इसमें आपको 30Mbps की स्पीड में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है। 899 रुपये और 1199 रुपये वाला प्लान 100Mbps स्पीड में अनलिमिटेड डेटा देते हैं। 899 रुपये वाले प्लान में 14 और 1199 रुपये वाले प्लान में 14 ओटीटी ऐप्स के अलावा Netflix, Amazon Prime video व JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
Max प्लान में 1499 रुपये वाला प्लान 300mbps स्पीड में इंटरनेट प्रोवाइड करता है। 2499 रुपये वाला प्लान 500mbps की स्पीड में डेटा देता है। वहीं, 3999 रुपये वाला प्लान 1000mbps स्पीड में डेटा एक्सेस देता है। इन तीनों ही पैक के साथ 14 ओटीटी ऐप्स के अलावा Netflix, Amazon Prime video व JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।