
Excitel Valentine’s Day Offer: भारत की तेजी से उभरती वायरलेस इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Excitel ने अपने यूजर्स के लिए आज 14 फरवरी को खास वैलेंटाइन्स डे ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने 200 Mbps और 300 Mbps Kickstarter इंटरनेट प्लान्स को डिस्काउंटेड कीमत में दे रही है। आपको बता दें, कंपनी के ये दोनों ही प्लान हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ यूजर्स के मनोरंजन का भी खास ख्याल रखते हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को 20 OTT (Over-the-top) ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त होता है। इनमें SonyLIV, ZEE5, SunNXT व Alt Balaji जैसे कई प्लेटफॉर्म शामिल है।
आज 14 फरवरी का दिन दुनियाभर में Valentine’s Day के तौर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर Excitel कंपनी ने अपने यूजर्स को वैलेंटाइन गिफ्ट देते हुए खास ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने अपने 200 Mbps और 300 Mbps Kickstarter इंटरनेट प्लान्स की कीमतें घटा दी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर कुछ समय के लिए ही लाइव रहेगा। इस ऑफर का लाभ आप केवल 18 फरवरी 2024 तक ही उठा सकते हैं। 18 फरवरी के बाद ये दोनों ही प्लान अपनी पुरानी कीमतों पर लिस्ट हो जाएंगे।
The best dates are the ones where Excitel Broadband is the third wheel!
Happy Valentine’s Day!#ExcitelBroadband #Internet #Broadband #Wifi #InternetConnection #HighSpeedInternet #KickstarterPlan #ValentinesDay #ValentinesDayOffer pic.twitter.com/dc2TqKEGGZ— excitel (@excitel_rocks) February 14, 2024
वैलेंटाइन्स डे ऑफर के तहत Excitel कंपनी का 200 Mbps वाला इंटरनेट प्लान अब आपको 424 रुपये प्रति महीने की कीमत में मिल रहा है, जिसमें 12 महीने का सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा। वहीं, 300 Mbps स्पीड वाले प्लान को अब आप 12 महीने के लिए 474 रुपये प्रति महीने की कीमत में ले सकते हैं। इन प्लान में 12 महीने के अलावा, 3 महीने व 6 महीना वाला ऑप्शन भी मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि वैलेंटाइन ऑफर केवल 12 महीने वाले प्लान पर ही उपलब्ध होगा।
जैसे कि हमने बताया Excitel कंपनी के ये दोनों प्लान यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ OTT सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड करते हैं। इन दोनों ही प्लान में आपको 20 ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेंगे, जिसमें OTTPlay, SonyLIV, ZEE5, SunNXT, Alt Balaji, Nammaflix,OmTV, Bollywood Play, Aha Telugu, Play Flix, iTap, Kancha Lanka, Raj Digital, Fancode, ETV Win, Shorts TV, RunnTV, IStream, Aao Next और Distro TV आदि शामिल हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language