Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 05, 2023, 01:49 PM (IST)
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक्साइटल (Excitel) ने अपने यूजर्स के लिए ‘Smart TV with Smart Wi-Fi’ नाम का ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत नई सब्सक्राइबर्स को 32 इंच का फ्रेमलेस टीवी दिया जाएगा। इसके अलावा, प्लान में 300Mbps की स्पीड से डेटा समेत OTT ऐप की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन और लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलेगा। और पढें: Excitel का धमाका! 3 महीने FREE मिलेगी इंटरनेट सर्विस, 18 OTT भी मिलेंगे बिल्कुल मुफ्त
कंपनी के मुताबिक, स्मार्ट टीवी विद स्मार्ट वाई-फाई एनुअल प्लान है, जिसे 999 रुपये प्रति माह की कोस्ट पर खरीदा जा सकता है। नए सब्सक्राइबर्स को प्लान खरीदने पर 32 इंच का स्मार्ट टीवी मिलेगा। इस टीवी में HD डिस्प्ले, 10W के दो स्पीकर, HDMI, USB, AV Port, 512MB RAM और 4GB स्टोरेज जैसे फीचर मिलते हैं। यह टीवी Android 9 ओएस पर काम करता है। और पढें: ये कंपनी लाई Holi Offer, दो महीने तक फ्री मिलेगा इंटरनेट
अब प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो ब्रॉडबैंड पैक में Alt Balaji, Hungama Play, Hungama Music, Shemaroo, Epic On और Playbox TV ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है। इसके अलावा, प्लान में 300Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है।
कंपनी का कहना है कि हम अपने यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट और हसल-फ्री एंटरटेनमेंट प्रदान करना चाहते हैं। यही कारण है कि हमने यह ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। हम आगे भी अपने यूजर्स के लिए इस तरह के प्लान लॉन्च करना जारी रखेंगे।
एक्साइटल का नया ब्रॉडबैंड प्लान दिल्ली एनसीआर सर्किल में उपलब्ध है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इस प्लान को देश के अन्य सर्किल में रोलआउट करेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनी एक्साइटल ने पिछले साल 300Mbps का प्लान पेश किया था, जिसकी कीमत 167 रुपये प्रति माह है। हालांकि, इस ब्रॉडबैंड प्लान में ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन और लाइव टीवी का एक्सेस नहीं मिल रहा है। इससे पहले 400Mbps की स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया गया। इसकी कीमत 599 रुपये से शुरू होती है।