Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2023, 05:55 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने यूजर्स के लिए ढेरों सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लेकर आती है। इन प्लान में यूजर्स को कम कीमत में खूब सारे बेनेफिट्स मिलते हैं। इनमें डेटा, कॉलिंग, एसएमएस से लेकर ओटीटी बेनेफिट्स भी शामिल होते हैं। सस्ते रिचार्ज प्लान्स की बात करें तो यह कम दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। हालांकि, अगर आप लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स की तलाश कर रहे हैं, तो भी बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में आपके कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं। और पढें: BSNL ने Republic Day 2026 के मौके पर खास स्वदेशी प्लान किया लॉन्च, डेली 2.6GB डेटा के साथ मिलेगा ये सब
आज हम आपको BSNL कंपनी के जिन 3 प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं, यह प्लान लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लान्स में आपको 1 साल यानी 365 दिन से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है। आइए एक नजर डालते हैं इन प्लान की कीमत और बेनेफिट्स डिटेल्स पर। और पढें: BSNL का 50 दिन चलने वाला प्लान, कीमत 400 से भी कम
बीएसएनएल कंपनी के 2,399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान आपको 395 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, प्लान में डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। डेली डेटा कोटा खत्म हो जाने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। इस प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी शामिल है।
बीएसएनएल कंपनी का 2,398 रुपये वाला प्लान केवल जम्मू कश्मीर में उपलब्ध होता। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में आपको 425 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग शामिल है। यह प्लान डेली 2GB डेटा देता है। डेली डेटा कोटा खत्म हो जाने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। इस प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी शामिल है। इतना ही नहीं यह प्लान EROS Now के रूप में ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री देता है।
बीएसएनएल कंपनी का 2,998 रुपये वाला प्लान 455 दिन तक की वैलिडिटी लेकर आता है। ध्यान रहे ये भी जम्मू-कश्मीर स्पेशल प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, इसमें डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। डेली डेटा कोटा खत्म हो जाने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। 455 दिन तक रोज डेली 3 जीबी डेटा के हिसाब से यह प्लान 1,365GB डेटा का एक्सेस देगा। इसमें यूजर्स को रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।