
BSNL (भारतीय टेलीकॉम निगम लिमिटेड) कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई तरह के सस्ते और बेनेफिट्स से भरे प्लान लेकर आती है। आज हम आपको बीएसएनएल कंपनी के एक ऐसे ही प्लान की जानकारी आपको देने जा रहे हैं। यह कंपनी का लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाला प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 1 साल तक की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, यह प्लान यूजर्स को ढेर सारे डेटा के साथ ओटीटी बेनेफिट्स भी प्रोवाइड करता है। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और बेनेफिटे्स डिटेल्स।
BSNL कंपनी के इस लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 1,999 रुपये है। यह प्लान यूजर्स को 1 साल यानी 365 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। अगर आप भी कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके बहुत काम आएगा।
बीएसएनएल कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को 600GB डेटा बेनफिट्स मिलता है। 600GB डेटा कोटा खत्म होने से पहले आप इस डेटा बेनेफिट्स को कभी भी कितना भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड @ 40 Kbps रह जाती है।
इसके अलावा, यह 1,999 रुपये का प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनेफिट्स भी देता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।
जैसे कि हमने बताया यह प्लान यूजर्स को ओटीटी बेनेफिट्स भी प्रोवाइड करता। इस रिचार्ज में आपको EROS NOW Entertainment के रूप में ओटीटी बेनेफिट मिलेगा, जो कि 30 दिन के लिए मान्य होगा।
Jio कंपनी अपने यूजर्स के लिए 2879 रुपये का लॉन्च-टर्म प्लान लेकर आती है। यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, प्लान में डेली 2GB डेटा बेनेफिट मिलता है। 365 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से प्लान में कुल मिलाकर 730GB डेटा का बेनेफिट दिया जाता है। इसके अलावा, इस प्लान के बेनेफिट्स बीएसएनएल प्लान की तरह ही है। इस प्लान में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनेफिट्स मिलते हैं। इसके अलावा, यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी प्रोवाइड करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language