
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 12, 2024, 05:39 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के किफायती रिचार्ज प्लान लेकर आती है। इन प्लान में आपको कम दाम में कई सारे बेनेफिट्स मिलते हैं। इसी के साथ कंपनी अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आती रहती है। इसी बीच अब कंपनी ने अपने मौजूदा 599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत अब यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा बेनेफिट मिलेगा। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: BSNL का दिवाली धमाका! अब महज Rs 399 रुपये में पाएं 3300GB डेटा, प्लान हुआ सस्ता
कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर नए ऑफर का ऐलान किया है। BSNL अपने मौजूदा 599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है। हाल ही में कंपनी ने यह ऑफर 499 रुपये वाले प्लान के साथ पेश किया था। इस ऑफर के तहत कंपनी प्लान में यूजर्स को डेली डेटा के अलावा एक्स्ट्रा डेटा बेनेफिट प्रोवाइड कर रही है। ठीक इसी तरह अब कंपनी मौजूदा 599 रुपये वाले प्लान के साथ यह ऑफर लेकर आई है। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
599 रुपये के प्लान के बेनेफिट की बात करें, तो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। 84 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से प्लान आपको 252GB डेटा का एक्सेस देगा। इसके अलावा, आप अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं आप रोजाना इस प्लान के तहत 100 फ्री SMS भी भेज सकते हैं। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
ऑफर के तहत BSNL कंपनी अपने इस प्लान के साथ अब यूजर्स को एक्स्ट्रा 3GB डेटा दे रही है। ऐसे में यह प्लान आपको 255GB डेटा का एक्सेस देगा। अगर आप बीएसएनएल ग्राहक हैं, तो यह प्लान आपके काफी काम आने वाला है। इस प्लान में आपको कम खर्च में ज्यादा डेटा बेनेफिट मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर केवल BSNL Selfcare ऐप के जरिए रिचार्ज पर ही प्राप्त होगा।