26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

105 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है BSNL प्लान, डेली 2GB डेटा के साथ मिलेगा ये सब

BSNL सस्ते में दे रहा यूजर्स को 105 दिन की वैलिडिटी। अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां इस कीमत मुश्किल से 84 दिन की वैलिडिटी देती हैं। आइए जानते हैं कीमत और बेनेफिट्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 06, 2023, 03:56 PM IST

BSNL

Story Highlights

  • BSNL के प्लान में मिलती है अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
  • प्लान में मिलता है डेली 2GB डेटा
  • Airtel इस कीमत में देती है सिर्फ 77 दिन की वैलिडिटी

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक सस्ते प्लान लेकर आती है। अगर आप 84 दिन या फिर 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के बीच कोई नया प्लान तलाश रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आपको 105 दिन की यूनिक वैलिडिटी मिलेगी। अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए 84 दिन के बाद 180 दिना या फिर सीधे 365 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करती हैं। हालांकि, बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए 105 दिन की वैलिडिटी वाला स्पेशल प्लान भी लेकर आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और बेनेफिट्स की डिटेल्स।

BSNL के इस प्लान की कीमत 666 रुपये है। यह प्लान यूजर्स को पूरे 105 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिसमें आप पूरे 105 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, यह प्लान यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस देता है। 105 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान कुल मिलाकर 210GB डेटा यूजर्स को प्रोवाइड करता है।

अन्य बेनेफिट्स

इतना ही नहीं प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा भी शामिल है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो बीएसएनएल का यह प्लान यूजर्स को PRBT+Zing, Hardy Mobile Games और Astrotell and GameOn आदि की सर्विस भी प्रोवाइड करता है।

बीएसएनल कंपनी जहां इस कीमत में यूजर्स को 105 दिन की वैलिडिटी दे रहा है, वहीं प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 84 दिन की वैलिडिटी तक मुश्किल से दे रही हैं।

Airtel Rs 666 Plan

बीएसएनएल की तरह Airtel कंपनी भी अपने पोर्टफोलियो में 666 रुपये का प्लान लेकर आती है। इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ और सिर्फ 77 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा देता है।

TRENDING NOW

Jio Rs 666 Plan

Jio कंपनी के 666 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी देती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा देता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

BSNL

Select Language