Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 03, 2023, 01:27 PM (IST)
Reliance Jio, Airtel और Vi ने हर रेंज में प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं। इन सभी में यूजर्स की जरूरत के हिसाब से डेटा के साथ असीमित कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा कई रिचार्ज पैक्स के साथ प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। हालांकि, काफी संख्या में प्रीपेड पैक होने के कारण सही प्लान चुनना मुश्किल हो गया है। ऐसे में हम आपको इस खबर में तीनों टेलीकॉम कंपनियों के चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको प्रतिदिन 2GB डेटा सहित वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे बेनेफिट्स मिलेंगे। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
जियो इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ 100SMS देता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, इस रिचार्ज पैक की समय सीमा 28 दिन की है। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
एयरटेल के इस प्रीपेड पैक की समय सीमा 56 दिन की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेटा और 100SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, क्लाउड और सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाता है।
एयरटेल के पोर्टफोलियो का यह शानदार प्लान है। इसकी वैधता एक महीने की है। इसमें रोजाना 2GB डेटा के साथ 100SMS मिलते हैं। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा प्लान के साथ विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान के साथ फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, इस डेटा पैक की वैलिडिटी 56 दिन की है।
वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड प्लान की वैधता एक महीने की है। इसमें रोज 2GB डेटा और 100SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर व डेटा डिलाइट्स जैसे बेनेफिट्स दिए जाते हैं। इतना ही नहीं इसमें 5GB अतिरिक्त डेटा भी मिलता है।