comscore

Airtel के इन प्लान्स में पाएं 20 से ज्यादा OTTs का फ्री सब्सक्रिप्शन, कीमत 400 से कम

Airtel के कई प्रीपेड प्लान में यूजर्स को OTTs का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यूजर्स 400 रुपये से कम में भी 20 से ज्यादा OTTs का फ्री सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 13, 2024, 06:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel के कई प्लान में 20 से ज्यादा OTTs का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ भी आते हैं।
  • इन प्लान्स में कंपनी फ्री SMS भी ऑफर करती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel अपने यूजर्स को कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। प्रीपेड प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ फ्री SMS और डेली डेटा भी देती है। इसके अलावा, कई प्लान में लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म जैसे Netflix और Prime का सबस्क्रिप्शन भी फ्री मिलता है। कंपनी के कई Entertainment Plans आते हैं। कुछ में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। वहीं, कुछ प्लान ऐसे भी हैं, जिनमें 20 से ज्यादा OTT का सब्सक्रिप्शन मिलता है। आज हम ऐसी ही प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी कीमत 400 रुपये से कम है। आइये, जानते हैं। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Airtel के इन प्लान्स में मिलता है कई OTT का सब्सक्रिप्शन

148 रुपये वाला प्लान

कंपनी 148 रुपये का एक प्रीपेड प्लान आता है। इसमें कंपनी 15GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलेडिटी मौजूदा प्लान की वैलेडिटी के समान है। यह Airtel XStream Play के साथ आता है। इसमें Sony Liv, Eros Now जैसे 15 से ज्यादा ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन 28 दिनों के लिए मिलता है। हालांकि, इसमें कॉलिंग और फ्री SMS नहीं दिए जाते हैं। news और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा

359 रुपये वाला प्लान

359 रुपये के इस प्लान में कंपनी 2.5 डेली डेटा देता है। इसके साथ ही इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री SMS भी मिलते हैं। इतना ही नहीं, एयरटेल के इस पैक में Airtel XStream Play का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके तहत यूजर्स 20 से ज्यादा OTTs का लाभ उठा सकते हैं।

399 रुपये का प्लान

एयरटेल के 399 रुपये के प्लान में भी Airtel XStream Play का एक्सेस दिया जाता है। इसके तहत 20 से ज्यादा OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान 28 दिन की वैलेडिटी के साथ आता है। प्लान में 3GB डेली डेटा दिया जाता है। इतना ही नहीं, इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 फ्री SMS भी मिलते हैं।

इसके अलावा भी Airtel के कई Entertainment Plans आते हैं। सबसे सस्ते प्लान की कीमत 148 रुपये है। वहीं, सबसे महंगा प्लान 1499 रुपये का है, जिसमें Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस तरह के और भी कई धमाल प्लान्स आते हैं।