comscore

WhatsApp के पांच धमाकेदार प्राइवेसी फीचर, कोई नहीं एक्सेस कर पाएगा आपका अकाउंट

WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए कई प्राइवेसी फीचर्स ऑफर करता है। आज हम ऐप के टॉप 5 प्राइवेसी फीचर्स बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Jun 01, 2023, 04:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Two Step Verificationzoom icon
15

Two Step Verification

अगर आप टू स्पेट वेरिफिकेशन ऑन करते हैं तो व्हाट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद अपने नंबर से रजिस्टर्ड करने पर आपको एक पिन डालना होगा, जो आप फीचर इनेबल करते समय जेनरेट करेंगे। यह पिन छह डिजिट का होता है। इसके लिए आप आपको सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाना होगा।

Disappearing Messageszoom icon
25

Disappearing Messages

ऐप में डियअपीयरिंग मैसेज फीचर भी मिलता है। डिसअपीयर के तौर पर भएजा गया मैसेज एक समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है। इसके लिए यूजर्स टाइम सेट कर सकते हैं कि वे कितनी देर बाद मैसेज डिलीट करना चाहते हैं। इसके लिए आपको प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा।

End-to-End encryptionzoom icon
35

End-to-End encryption

WhatsApp का End-to-end encryption काफी उपयोगी है। इसके इनेबल होने पर आपकी व्हाट्सऐप चैट और कॉल केवल आपके पास ही रहेंगी। व्हाट्सऐप भी आपके और आपके दोस्त के बीच हुई मैसेज और कॉल को सुन पाएगा।

View Oncezoom icon
45

View Once

अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई भी आपके द्नारा शेयर की गई फोटो या वीडियो को अपने फोन में सेव रख पाए तो View Once फीचर का यूज करें। इससे वह फोटो या वीडियो एक बार देखे जाने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगी और कोई भी उसका स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।

फेस आईडी लॉकzoom icon
55

फेस आईडी लॉक

व्हाट्सऐप ऐप पर यूजर को फेस लॉक लगाने का ऑप्शन भी मिलता है। इसके लिए सेटिंग में जाकर प्राइवेसी में जाएं और यहां से required face ID को इनेबल कर दें। इससे कोई भी आपकी मर्जी के बिना व्हाट्सऐप ओपन करके आपकी चैट नहीं पढ़ पाएगा।