Published By: Mona Dixit| Published: Jun 01, 2023, 04:40 PM (IST)
अगर आप टू स्पेट वेरिफिकेशन ऑन करते हैं तो व्हाट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद अपने नंबर से रजिस्टर्ड करने पर आपको एक पिन डालना होगा, जो आप फीचर इनेबल करते समय जेनरेट करेंगे। यह पिन छह डिजिट का होता है। इसके लिए आप आपको सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाना होगा।
ऐप में डियअपीयरिंग मैसेज फीचर भी मिलता है। डिसअपीयर के तौर पर भएजा गया मैसेज एक समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है। इसके लिए यूजर्स टाइम सेट कर सकते हैं कि वे कितनी देर बाद मैसेज डिलीट करना चाहते हैं। इसके लिए आपको प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा।
WhatsApp का End-to-end encryption काफी उपयोगी है। इसके इनेबल होने पर आपकी व्हाट्सऐप चैट और कॉल केवल आपके पास ही रहेंगी। व्हाट्सऐप भी आपके और आपके दोस्त के बीच हुई मैसेज और कॉल को सुन पाएगा।
अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई भी आपके द्नारा शेयर की गई फोटो या वीडियो को अपने फोन में सेव रख पाए तो View Once फीचर का यूज करें। इससे वह फोटो या वीडियो एक बार देखे जाने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगी और कोई भी उसका स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।
व्हाट्सऐप ऐप पर यूजर को फेस लॉक लगाने का ऑप्शन भी मिलता है। इसके लिए सेटिंग में जाकर प्राइवेसी में जाएं और यहां से required face ID को इनेबल कर दें। इससे कोई भी आपकी मर्जी के बिना व्हाट्सऐप ओपन करके आपकी चैट नहीं पढ़ पाएगा।