Published By: Harshit Harsh| Published: Apr 26, 2023, 02:04 PM (IST)
Vivo X90 Pro 5G में 6.78 इंच का FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
वीवो का यह प्रीमियम स्मार्टफोन 4nm MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS 13 पर काम करता है और इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
वीवो का यह प्रीमियम स्मार्टफोन 4,870mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में चार्जिंग के लिए 120W डुअल-सेल फ्लैश चार्जिंग फीचर मिलता है। साथ ही, यह 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है।
यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का प्रोट्रेट और 12MP का वाइड एंगल सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस प्रीमियम फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
Vivo X90 Pro 5G एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 12GB RAM + 256GB में आता है। फोन की कीमत 84,999 रुपये है। इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। SBI और HDFC बैंक से फोन को प्री-बुक करने पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को कंपनी के ऑफिशियल स्टोर के अलावा Flipkart से प्री-बुक किया जा सकता है।