
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 03, 2025, 01:32 PM (IST)
अगर आप कम से कम दाम में नया फोन खरीदने की सोच रहे थे, तो अब आपका कामत 1000 रुपये से भी कम में बनने वाला है।
दरअसल, मार्केट में कई फीचर फोन की धूम है। फीचर फोन अब सिर्फ कीपैड वाले डिब्बा फोन नहीं रहे बल्कि इनमें स्मार्टफोन जैसे स्मार्ट फीचर्स लैस हैं।
आज हम आपको ऐसे ही एक फीचर फोन की जानकारी देने जा रहे हैं। इस फोन की कीमत 1000 रुपये से कम की है।
यह है Jio का JioBharat V4 4G फोन। इसे आप Amazon Great Freedom Festival सेल के दौरान महज 799 रुपये में खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें, तो इस फीचर फोन में आपको JioTV, JioHotstar ओटीटी ऐप, JioSoundPay व JioSaavn आदि का एक्सेस मिलता है।
इतना ही नहीं इस फोन में UPI पेमेंट सपोर्ट भी मौजूद है। यूजर्स JioPAY के जरिए सानी से QR कोड स्कैन करके पैसे भेज सकते हैं व रिसीव कर सकते हैं। इस फोन में इनबिल्ट साउंड बॉक्स भी मौजूद है, जो कि पैसे कटने व एड होने की जानकारी देता है।
इस फोन में क्रिकेट Live अपडेट भी मिलती हैं। इसमें आप JioHotstar के जरिए IPL जैसे मैच की लाइवस्ट्रीम भी देख सकते हैं। साथ ही JioTV के जरिए इसमें 455+ चैनल्स का सपोर्ट मिलता है।
इस फोन में 1.8 इंच स्क्रीन मिलती है। साथ ही इसमें 0.13GB स्टोरेज मौजूद है।