Published By: Rohit Kumar| Published: Jan 26, 2023, 01:23 PM (IST)
फरवरी महीने की शुरुआत यानी 1 फरवरी को सैमसंग Unpacked Event का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें वह Samsung Galaxy S23 Series को लॉन्च करेगी। इसके बाद Oneplus 11 Series के स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।
Samsung Galaxy S23 सीरीज में तीन स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है, जिसमें टॉप एंड स्मार्टफोन Samsung S23 Ultra फोन होंगे। सैमसंग के अल्ट्रा वेरिएंट को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि इस मोबाइल में 30X Zoom मिलेगा।
OnePlus फरवरी में अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करेगी। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, 7 फरवरी को कंपनी OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G, Keyboard और एक टैबलेट को लॉन्च करेगी।
Poco 6 फरवरी को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Poco X5 Pro होगा। हालांकि अभी कंपनी ने तारीख का ऐलान नहीं किया है। यह 25 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में लॉन्च होगा। इसमें बैक पैनल पर 64MP का ट्रिपल कैमरा दिया है। इसके नए पोस्टर में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंडया को दिखाया है।
iQOO 16 फरवरी को iQOO NEO 7 5G सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस मोबाइल में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। इसमें इंडिया का पहला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 12GB Ram तक का ऑप्शन देखने को मिलेगा। यह फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO अपनी Reno 9 सीरीज के स्मार्टफोन को 28 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। इसकी संभावित कीमत 28-30 हजार रुपये हो सकती है, जिसमें 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। सभी फोटो सांकेतिक हैं।