comscore

Upcoming Phone February 2023: फरवरी में लॉन्च होंगे ये 5 धांसू स्मार्टफोन

फरवरी में कई नए स्मार्टफोन लॉन्चिंग को तैयार हैं। इसमें कुछ स्मार्टफोन भारत में और कुछ ग्लोबल मार्केट में दस्तक देंगे। Flagshit स्मार्टफोन से लेकर कुछ किफायती मोबाइल भी फरवरी में लॉन्च होंगे।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Jan 26, 2023, 01:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Upcoming Phonezoom icon
16

Samsung से लेकर OnePlus तक के ऑप्शन मौजूद

फरवरी महीने की शुरुआत यानी 1 फरवरी को सैमसंग Unpacked Event का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें वह Samsung Galaxy S23 Series को लॉन्च करेगी। इसके बाद Oneplus 11 Series के स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।

Samsungzoom icon
26

Samsung Galaxy S23 Series में मिलेगा बेहतर जूम

Samsung Galaxy S23 सीरीज में तीन स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है, जिसमें टॉप एंड स्मार्टफोन Samsung S23 Ultra फोन होंगे। सैमसंग के अल्ट्रा वेरिएंट को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि इस मोबाइल में 30X Zoom मिलेगा।

OnePlus 11 5Gzoom icon
36

OnePlus 11 Series होगी लॉन्च

OnePlus फरवरी में अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करेगी। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, 7 फरवरी को कंपनी OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G, Keyboard और एक टैबलेट को लॉन्च करेगी।

Poco X5 Prozoom icon
46

Poco X5 Pro

Poco 6 फरवरी को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Poco X5 Pro होगा। हालांकि अभी कंपनी ने तारीख का ऐलान नहीं किया है। यह 25 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में लॉन्च होगा। इसमें बैक पैनल पर 64MP का ट्रिपल कैमरा दिया है। इसके नए पोस्टर में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंडया को दिखाया है।

iQOO Neo 7zoom icon
56

IQOO NEO 7 5G

iQOO 16 फरवरी को iQOO NEO 7 5G सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस मोबाइल में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। इसमें इंडिया का पहला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 12GB Ram तक का ऑप्शन देखने को मिलेगा। यह फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है।

Oppo Reno 8zoom icon
66

OPPO Reno 9

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO अपनी Reno 9 सीरीज के स्मार्टफोन को 28 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। इसकी संभावित कीमत 28-30 हजार रुपये हो सकती है, जिसमें 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। सभी फोटो सांकेतिक हैं।