Written By Ashutosh Ojha
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Aug 27, 2025, 05:57 PM (IST)
अगर आप 15,000 रुपये से कम कीमत में ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें बड़ी बैटरी हो और जो दिनभर या उससे भी ज्यादा आराम से चले? आजकल स्मार्टफोन सिर्फ कॉल या मैसेज के लिए नहीं, बल्कि गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया के लिए भी यूज होता है। इसी वजह से बड़ी बैटरी और फास्ट प्रोसेसर वाले फोन की डिमांड बढ़ गई है। यहां हम आपके लिए 7 ऐसे धांसू स्मार्टफोन लाए हैं, जिनमें 5000 mAh से लेकर 7000 mAh तक की बैटरी है और कीमत भी 15,000 रुपये से कम है। ये फोन न सिर्फ लंबे समय तक चलेंगे बल्कि परफॉर्मेंस में भी शानदार हैं।
19 अगस्त को लॉन्च हुए Redmi 15 5G की सेल 28 अगस्त से शुरू होगी। इसमें 7000 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग दो दिन तक आराम से चल सकती है। इसके अलावा यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर, 6.9 इंच 144Hz डिस्प्ले और 50MP AI डुअल कैमरा भी होगा। बता दें बैटरी और प्रोसेसर की वजह से यह फोन लॉन्च से पहले ही अपने कॉम्पटीशन से अलग नजर आता है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए होगी।
POCO M7 Plus 5G में सबसे बड़ी 7000 mAh बैटरी लगी है। इसमें 6GB RAM और 128GB ROM है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले 6.9 इंच का है, कैमरा सेटअप में 50MP AI डुअल कैमरा है। यह फोन Snapdragon 6s Gen 3 5G प्रोसेसर पर चलता है। FlipKart पर इसकी कीमत 13,999 रुपए है।
Vivo T4x 5G में 6500 mAh बैटरी है। फोन में 6GB RAM और 128GB ROM है। इसका डिस्प्ले 6.72 इंच का है और कैमरा सेटअप 50MP + 2MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Dimensity 7300 5G प्रोसेसर लगा है। FlipKart पर इसकी कीमत 13,999 रुपए है।
Tecno Spark Go 5G का डिजाइन प्रीमियम और स्टाइलिश है। इसमें 6000 mAh की बैटरी है और यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का 5G फोन भी माना जाता है। फोन में D6400 5G प्रोसेसर, 8GB RAM, और 128GB ROM है, जो मल्टीटास्किंग और बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसमें IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस भी है। FlipKart पर इसकी कीमत 9,999 रुपए है।
Tecno Pova 7 5G में 6000 mAh बैटरी लगी है। फोन में 8GB RAM और 128GB ROM है। इसका डिस्प्ले बड़ा 6.78 इंच Full HD+ है, कैमरे में 50MP + AI रियर और 13MP फ्रंट कैमरा है। इसमें Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर लगा है। FlipKart पर इसकी कीमत 14,999 रुपए है।
Motorola G45 5G में 5000 mAh बैटरी लगी है। इसमें 8GB RAM और 128GB ROM है, जिसे आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन का डिस्प्ले 6.5 इंच HD+ है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP + 2MP रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा है। यह फोन Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है। FlipKart पर इसकी कीमत 11,999 रुपए है।
Redmi Note 14 SE में 5110 mAh बैटरी है। इसमें 6GB RAM और 128GB ROM है, डिस्प्ले 6.67 इंच Full HD+ है, कैमरे में 50MP + 8MP + 2MP रियर और 20MP फ्रंट कैमरा है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर है। FlipKart पर इसकी कीमत 14,999 रुपए है।