comscore

हो जाएं तैयार! WhatsApp पर आने वाले हैं 5 शानदार फीचर्स, तस्वीरों में जानें डिटेल

WAbetainfo के मुताबिक, WhatsApp अपने Android, iOS और वेब यूजर्स के लिए नए फीचर्स डेवलप कर रहा है। आने वाले समय में इन्हें सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है। जानिए इनके बारे में...

Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Jan 31, 2023, 06:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
WhatsAppzoom icon
15

High-quality Images

WhatsApp अपने ड्राइंग टूल हेडर में नया सेटिंग आइकन जोड़ने वाला है। यह यूजर्स को फोटो की क्वालिटी को एडजस्ट करने की सुविधा देगा। नए फीचर से यूजर्स ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो भेज सकेंगे। फिलहाल की बात करें तो व्हाट्सऐप ऑटोमैटिकली फोटो की गुणवत्ता को कम कर देता है। फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है।

WhatsApp (4)zoom icon
25

Longer Group Names

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अपने लेटेस्ट बीटा अपडेट में, व्हाट्सऐप ग्रुप सब्जेक्ट्स और डिटेल के लिए कैरेक्टर लिमिट बढ़ा रहा है। पहले व्हाट्सऐप ग्रुप सब्जेक्ट लिखने की लिमिट सिर्फ 25 कैरेक्टर की थी। जल्द ही यूजर्स 100 शब्दों तक सब्जेक्ट लिख सकेंगे। इसके अलावा प्लेटफॉर्म 512 से 2048 तक करेक्टर्स की लिमिट भी बढ़ा देगा। यह फीचर वर्तमान में Android बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है।

WhatsApp (3)zoom icon
35

Text Editor

व्हाट्सऐप ड्राइंग टूल के लिए एक नए टेक्स्ट एडिटर पर काम कर रहा है। Wabetainfo की रिपोर्ट बताती है कि प्लेटफॉर्म टेक्स्ट एडिटर को नया रूप दे रहा है। जल्द ही इसमें और अधिक फीचर्स जोड़े जाएंगे ताकि यूजर टेक्स्ट भेजने से पहले इसको कस्टमाइज कर सकें।

WhatsApp (2)zoom icon
45

New Fonts

अलाइनमेंट और बैकग्राउंड के अलावा, व्हाट्सऐप नए टेक्स्ट एडिटर में नए फोंट जोड़ने पर काम कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को तस्वीरों, वीडियो और GIF के अंदर टेक्स्ट को एडिट करने और अलग-अलग फोंट के साथ टेक्स्ट ऐड करने की सुविधा देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप अपने टेक्स्ट एडिटर में कलिस्टोगा, कूरियर प्राइम, डैमियन, एक्सो 2 और मॉर्निंग ब्रीज फोंट जोड़ सकता है।

WhatsApp (1)zoom icon
55

Community Group Update

यह अपडेट iOS यूजर के लिए है। व्हाट्सऐप कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप के अंदर मैसेज रिएक्शन पर काम कर रहा है। फिलहाल WhatsApp पर कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप के अंदर भेजे गए मैसेजेस पर रिएक्ट करना मुमकिन नहीं है। जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स को अनाउंसमेंट ग्रुप के अंदर मैसेजेस पर रिएक्शन देने की सुविधा दे सकता है।